(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: यूपी में कम से कम 18 सीट पर लड़ेगी कांग्रेस! गठबंधन हुआ तो ये सीटें पार्टी के पास आने की उम्मीद
UP News: राजनीतिक दलो ने यूपी में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. चुनाव के लिए एनडीए गठबंधन के सामने इंडिया एलाइंस बना है. कांग्रेस पार्टी ,राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी इस गठबंधन का हिस्सा है.
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में ठंड का पारा भले गिरा हो लेकिन सियासी पारा चढ़ा हुआ है. राजनीतिक पार्टियां अपनी रणनीतियों को सियासी धार देने में जुटे हैं. चुनाव के लिए एनडीए गठबंधन के सामने इंडिया एलाइंस बना है. देश के अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां इंडिया अलायंस का हिस्सा बन रही हैं. यूपी में कांग्रेस पार्टी ,राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी इस गठबंधन का हिस्सा है.
कांग्रेस पार्टी भले ही देश में बड़ी पार्टी हो लेकिन उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने गठबंधन की शुरुआत में ही कह दिया था कि वह सीटें बांटेगी ना की सीट लेगी और इसी बात को चरितार्थ करते हुए लगभग 10 दिन पहले समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय लोक दल को 7 सीटें तो वहीं लगभग एक हफ्ते पहले कांग्रेस पार्टी को 11 सीटें दे दी. हालांकि इन सीटों की ऐलान के बाद अभी राष्ट्रीय लोकदल के नेता ने तो शुक्रिया अदा किया लेकिन कांग्रेस पार्टी खुल करके अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. कांग्रेस पार्टी के नेता अभी भी सामंजस के साथ बात आगे बढ़ने की रट लगाए हैं.
सपा- कांग्रेस ने RLD को दी ये सीटें
समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय लोक दल को 7 सीटें दी हैं तो वहीं कांग्रेस पार्टी को 11 सीट दी है सूत्रों के माने तो समाजवादी पार्टी ने जो सात सीट राष्ट्रीय लोक दल को दी हैं उसमें बागपत ,हाथरस, मुजफ्फरनगर, कैराना, मथुरा और दो अन्य सीटें हैं तो वहीं जो सीटें कांग्रेस पार्टी को दी है उसमें बलिया , फतेहपुर सीकरी, बाराबंकी, मेरठ, महाराजगंज, कानपुर, रामपुर ,सहारनपुर , बिजनौर और दो अन्य सीटें हैं.
सूत्रों के माने तो आने वाले दिनों में अगर गठबंधन रहता है तो कांग्रेस पार्टी की सीटें और बढ़ेंगी. कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी मंडलों की कम से कम एक सीट पर लड़ना चाहती है. इस लिहाज से यूपी में कांग्रेस कम से कम 18 सीट पर लड़ेगी. अभी दी हुई 11 सीटों में समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस पार्टी के गढ़ वाली सीटों को उन 11 में नहीं रखा है. कांग्रेसियों का मानना है कि यह सीटें भी उनके खाते में आने वाली हैं इस लिहाज से 11 सीटों के साथ अमेठी और रायबरेली उनके खाते में आएगी तो वहीं सुल्तानपुर भी कांग्रेस के खाते में आने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: Gyanvapi Case: हिंदू संगठनों ने ज्ञानवापी साइन बोर्ड पर लगाया मंदिर का पोस्टर, वायरल हो रहा ये Video