UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों का नामांकन खत्म हो गया है. पहले और दूसरे चरण के दौरान राज्य की 8-8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. अब पहले चरण की वोटिंग में दस दिन से भी कम का वक्त बचा है तो कोई भी पार्टी मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
हालांकि अभी राज्य में बीजेपी और बीएसपी ने ही चुनाव प्रचार शुरू किया है. अगर उम्मीदवारों को छोड़ दें तो दोनों ही पार्टियों के बड़े नेता अब पूरी तरह से चुनाव में उतर आए हैं. संभावना है कि इसी सप्ताह समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी चुनाव मैदान में उतरेंगे. अब इन तमाम दिग्गजों के चुनाव मैदान में उतरने से सियासी जंग रोचक हो चली है.
Lok Sabha Election 2024: कैसे लगेगी टिकैत परिवार के घर में जीत की हैट्रिक? क्या BJP की बनेगी बात
क्या कहते हैं आंकड़े
इस बात की पुष्टि सर्वे के आंकड़े भी कर रहे हैं. यूपी के मूड को जानने के लिए एबीपी न्यूज और सी वोटर ने एक सर्वे किया है. इस सर्वे के आंकड़े राज्य में जबरदस्त टक्कर होने का संकेत दे रहे हैं. सर्वे में बीजेपी को 52 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है. ऐसे में देखा जो तो राज्य में बीजेपी अपने लक्ष्य तक पहुंचते नजर आ रही है.
लेकिन दूसरी ओर कांग्रेस और सपा के इंडिया गठबंधन ने बीते कुछ दिनों में जबरदस्त वापसी की है. सर्वे के आंकड़ों के अनुसार राज्य में इंडिया गठबंधन को 40 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है. यानी अगर गठबंधन का वोट शेयर थोड़ा और बढ़ा तो दोनों ही पार्टियों में जबरदस्त टक्कर होगी. इसके अलावा बीएसपी को छह और अन्य को दो फीसदी वोट मिलने की संभावना है.
जरूरी सूचना:- लोकसभा चुनाव के लिए धुआंधार प्रचार चल रहा है. पहले चरण का प्रचार 17 अप्रैल को खत्म होगा. उससे पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने यूपी के लोगों का मूड जाना है. 1 से 9 अप्रैल के बीच किए गए सर्वे में यूपी के करीब 1 हजार 300 लोगों से बात की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.