Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस और सपा में बनेगी बात, क्या आज साफ हो पाएगी तस्वीर, अखिलेश यादव समेत ये नेता पहुंचे दिल्ली
UP News: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष अपनी सियासी जमीन मजबूत करने में जुट गई है. इसी लेकर मंगलवार को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक आयोजित की गई है. जिसमें अखिलेश यादव सहित कई नेता शामिल हुए हैं.
Lok Sabha Election News: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष अपनी सियासी जमीन मजबूत करने में जुट गया. इसी को लेकर आज 19 दिसंबर को दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होने जा रही है. बैठक में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर साझा रणनीति बनाई जाएगी. आज की इस बैठक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत इंडिया गठबंधन से जुड़े अन्य दलों के इस बैठक में शामिल होंगे. नेताओं के दिल्ली पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया.
लोकसभा चुनाव को लेकर बनेगी साझा रणनीति
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विपक्ष एकजुट होता नजर आ रहा है. इसी को लेकर दिल्ली के एक होटल में बैठक आयोजित होने जा रही है. इस बैठक में सीट बंटवारा, साझा चुनावी रैलियों और हाल में हुए विधानसभा चुनावों में हार के बाद अब भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला करने के लिए साझा रणनीति बैठक में तैयार की जाएगी. इस बैठक में गठबंधन के कई प्रमुख चेहरे शामिल होंगे. इस बैठक में समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस की सीट बंटवारे को लेकर चर्चा होगी. इस बैठक में राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी शामिल होंगे.
6 दिसंबर को भी बुलाई गई थी बैठक
इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) की दिल्ली में मंगलवार 19 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली है. इससे पहले ये बैठक 6 दिसंबर को प्रस्तावित थी. इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीभ कुमार और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कई शीर्ष नेताओं ने भाग लेने में असमर्थता व्यक्त की थी. जिसके बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया था. बिहार के डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि गठबंधन को लेकर गठित की गईं समितियां पर्दे के पीछे काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: UP News: पैरोल पर जेल से बाहर आया हिस्ट्रीशीटर फहीम एटीएम हुआ फरार, 6 राज्यों में दर्ज हैं 62 मुकदमे