UP Lok Sabha Election 2024: देश में आम चुनाव का बिगुल बज चुका है. आचार संहिता लगने के साथ ही उसके पालने के लिए अधिकारी मंथन कर रहे हैं. गोरखपुर-बस्‍ती मंडल में छठे और सातवें चरण में चुनाव होना है. साल 2024 के लोकसभा चुनाव की शुचिता को बनाए रखने के लिए अधिकारियों ने कमर कस ली है. चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए भारत-नेपाल के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने एक साथ मीटिंग की है. मीटिंग में अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर फिजिकल और टेक्निकल सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही असामाजिक तत्वों, अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ, ब्‍लैक मनी और अन्य चुनौतियों से निपटने के लिए पूर्व तैयारियां की गई.


महराजगंज के भारत-नेपाल की सीमा को जोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय सोनौली बार्डर पर भारत में 2024 के लोकसभा चुनाव और आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. असामाजिक तत्वों के साथ ही अन्य गतिविधियों पर भी सुरक्षा एजेंसियों की नजर है. दोनों देश के बीच सामंजस्य को देखते हुए दोनों ओर के बॉर्डर पर फिजिकल और तकनीकी जांच को तेज कर दिया गया है. सोनौली बॉर्डर के पास एक होटल में दोनों देशों के प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों ने बैठक की.


निष्पक्ष चुनाव के लिए अधिकारियों ने बनाई रणनीति
गोरखपुर जोन के एडीजी डा. केएस प्रताप कुमार और महराजगंज के जिलाधिकारी अनुनय झा के साथ ही नेपाल राष्‍ट्र के बॉर्डर से सटे नेपाल के तीन जिले के अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए. महाराजगंज में हुई बैठक में सिद्धार्थनगर में भी बढ़नी और अन्‍य इंटरनेशनल बार्डर को देखते हुए कई अधिकारी सम्मिलित हुए. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए बैठक में अधिकारियों ने रणनीति बनाई. इंटरनेशनल बॉर्डर पर असामाजिक तत्वों, अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ, ब्‍लैक मनी और अन्य चुनौतियों से निपटने के लिए पूर्व तैयारियां की गई हैं.


चेकिंग पोस्ट पर ड्रोन से होगी निगरानी
गोरखपुर जोन के एडीजी जोन डा. केएस प्रताप कुमार ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य आम चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराना है. दोनों देशों के अधिकारियों ने इस बैठक में ज्‍वाइंट चेकिंग और सीसीटीवी से उसे लैस करने के साथ ड्रोन से निगरानी और असामाजिक तत्व जो दोनों ओर के हैं, उनकी सूची को शेयर किया गया है. इसके साथ ही चुनाव में गड़बड़ी करने के संदेह वाले लोगों पर भी दोनों देशों के अधिकारियों की पूरी नजर रहेगी.


 नेपाल के अधिकारियों ने सहयोग की बात कही
महराजगंज के जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि आम चुनाव को देखते हुए भारत और नेपाल के अधिकारियों के बीच बैठक की गई है. इसमें नेपाल के नवलपरासी, बढ़नी और रुपनदेही के साथ बिहार के पश्चिमी चंपारण और बगहा के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है. अराजकतत्वों के साथ कैश और अन्य गतिविधियों का यहां से संदेह रहता है. यही वजह है कि महाराजगंज मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ यहां पर बैठक की गई है. नेपाल के तीन जिलों के अधिकारियों ने भी आपसी समन्वय के साथ चुनाव को शुचिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए सहयोग देने की बात कही है. हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कटिबद्ध हैं.  


ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के बीच आज वाराणसी पहुंचेंगे CM योगी, काशी कोतवाल और बाबा विश्वनाथ का लेंगे आशीर्वाद