Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी के बयान पर RSS ने दी प्रतिक्रिया, इंद्रेश कुमार बोले- 'प्रभु राम सद्बुद्धि दें'
RSS Pracharak Indresh Kumar on Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव रिजल्ट को लेकर दावा किया है कि मुझे लगता है कि इस चुनाव में बीजेपी 150 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
UP Lok Sabha election 2024: वाराणसी पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विपक्ष के नेताओं पर तंज कसा है और कहा है कि वह बौखलाहट में आकर बयान दे रहे हैं. राष्ट्रीय स्वयं संघ का कमिटमेंट रहा है कि भारतीय संविधान के मूल आधारों को मजबूत किया जाए जिसमें सभी वर्ग के लोगों का हित शामिल है. इंद्रेश कुमार रामनवमी के अवसर पर वाराणसी में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इसी बीच कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी का बीजेपी पर दिया गया बयान पूरे देश में सुर्खियों में है.
बीजेपी को मिलेगी 150 सीट- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर एक बड़ा दावा किया है कि मैं सीटों को लेकर भविष्यवाणी नहीं करता लेकिन 15-20 दिन पहले मैं सोच रहा था कि भारतीय जनता पार्टी 180 सीट जीतेगी. अब मुझे लगता है कि बीजेपी को 150 सीट पर ही जीत मिलेगी. इसके अलावा उन्होंने आरएसएस और बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि आरएसएस और बीजेपी लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है. जबकि इंडिया गठबंधन, कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र बचाने में लगे हुए हैं.
राहुल गांधी के सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना- इंद्रेश कुमार
राहुल गांधी के RSS पर जुबानी हमले को लेकर एबीपी लाइव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि रामनवमी के अवसर पर 500 वर्ष का संघर्ष पूरा हुआ और इस बार देश के साथ-साथ पूरी दुनिया को प्रभु राम का भव्य दर्शन प्राप्त हो रहा है. इसके अलावा राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि आज पवित्र दिन के अवसर पर हम भगवान राम और मां शक्ति से प्रार्थना करेंगे कि विपक्ष के नेताओं को सद्बुद्धि मिले. सीधे तौर पर चुनावी परिणाम से विपक्ष के नेता बौखला चुके हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हमेशा से ही यही कमिटमेंट किया है कि संविधान के मूल आधारों को मजबूत बनाया जाए जिसकी मदद से सभी वर्गों के लोगों का हित हो सके.