Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने बिसात बिछानी शुरू कर दी है. मतदाताओं का मन टटोलने के लिए पार्टी प्रमुख मैदान में उतरे हुए हैं. राजनीतिक दल चुनावी रणनीति तैयार करने में जुटे हैं. उत्तर प्रदेश में बीजेपी लोकसभा की 80 सीटों पर कमल खिलाने की तैयारी में है. विपक्ष का इंडिया गठबंधन भी बीजेपी का मंसूबा ध्वस्त करने के लिए तरकश में तीर रखे हुए है. इसी कड़ी में जन अधिकार पार्टी का भागीदारी रथयात्रा गाजीपुर से निकल पड़ा है. बाबू सिंह कुशवाहा ने भागीदारी रथयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने बताया कि जाति जनगणना के सवाल पर लोगों का नब्ज टटोला जाएगा.
लोकसभा चुनाव से पहले निकाली भागीदारी रथयात्रा
बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि पिछड़ी आबादी को संपूर्ण भागीदारी जाति जनगणना के बाद ही मिल पाएगी. जाति जनगणना पर पिछड़ों में जागरुकता फैलाने के लिए भागीदारी रथयात्रा की शुरुआत की गई है. इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनने के सवाल पर बाबू सिंह कुशवाहा का दर्द छलका. उन्होंने कहा कि निमंत्रण मिलने पर बताएंगे. इंडिया गठबंधन में मतभेद की खबर पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ राजनीतिक दल मोलभाव कर रहे हैं. राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में जाने के सवाल पर बाबू सिंह कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया.
राम मंदिर के उद्घाटन पर बोले बाबू सिंह कुशवाहा
उन्होंने कहा कि मरने के बाद स्वर्ग की चाहत होती है. जीते जी कोई स्वर्गीय नहीं होना चाहता. मैं कहूं कि बस खड़ी है चलो सभी लोग स्वर्ग में तो कोई जाना नहीं चाहेगा. सिर्फ मजबूरी में स्वर्गीय होता है. स्वर्गीय होना अलग बात है लेकिन जिंदा रहने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य बुनियादी सुविधाएं चाहिए. सुविधाएं लोगों से वोट प्राप्त करनेवाले देते हैं. ऐसे में हम अपने लोगों को होशियार कर रहे हैं कि पूजा आराधना करें लेकिन धोखे में आकर वोट मत देना. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन रहा है. भगवान राम सबको आशीर्वाद देंगे. हमें भी आशीर्वाद प्राप्त होगा. भगवान से कामना है कि महंगाई कम हो जाए, रोजगार और शिक्षा की व्यवस्था हो जाए.
UP Politics: सपा के 'सफेद लिफाफे' ने मचाई सियासी हलचल, इसमें छिपा है BJP को रोकने का प्लान?