Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले पसमांदा समाज (Pasmanda Muslims) को लेकर सियासत तेज हो गई हैं, जहां एक तरफ बीजेपी (BJP) लगातार पसमांदा समाज के सम्मेलन कर समर्थन जुटाने में लगी हुई है. वहीं दूसरे विरोधी दलों की नजर भी इन वोटरों पर लगी हुई है. इस बीच अखिल भारतीय पसमांदा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक (Javed Malik) पीलीभीत (Pilibhit) पहुंचे, जहां उन्होंने पसमांदा समाज की जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जावेद मलिक ने इस समाज के वोटरों को साधने की कोशिश की और कहा कि बीजेपी ने इस समाज के लिए काम किया है तो हम भी उन्हें समर्थन करते हैं.
जावेद मलिक ने पीलीभीत में बीजेपी के समर्थन में जनसभा करते हुए मुस्लिम वोटबैंक को साधने की कोशिश की और मुस्लिम को एकजुट होकर भाजपा के समर्थन में वोट करने को कहा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की योजनाएं पसमांदा समाज तक पहुंची हैं. बीजेपी सरकार ने 37 प्रतिशत लाभ देकर समाज में सम्मान देने का काम किया है. इस सरकार में दंगा व कर्फ़्यू नहीं लगता है, इसीलिए भाजपा के साथ पूरा पसमांदा समाज समर्थन दे रहा है.
पसमांदा समाज से मांगा बीजेपी के लिए समर्थन
जावेद मलिक ने कहा कि जिस तरह से दो बार सरकार में बीजेपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आये हैं. माननीय दानिश जी हमारे मंत्री यशफाक चेयरमैन हैं. सरकार ने बोर्ड में जगह दी, लेकिन पहले हमें धक्के दिए जाते थे. अब हमें सम्मान के साथ बुलाकर हक दिया जाता है. उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि हमें किसी से नफरत नहीं करनी चाहिए. साथ मिलकर रहेंगे तो आगे बढ़ेंगे. रेल की पटरी दो बराबर होकर चलती है तब ट्रेन अपने लक्ष्य तक पहुंचती है.
जावेद मलिक ने जनसभा में कहा कि पसमांदा मुस्लिम समाज आज पूरी तरह से एकजुट हैं. इसी भाजपा सरकार में हम लोगों को सम्मान और हक दिया गया है, इसीलिए हम भाजपा के साथ है इस सरकार में दो बार सत्ता में आने ये बाद दंगे और कर्फ्यू का राज बंद हो गया है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव का ये दांव चल गया तो BJP के लिए काट ढूंढना होगा मुश्किल, जानें- क्या है खास रणनीति