Lok Sabha Election 2024: 'जाट-मुस्लिम गठजोड़ को जयंत चौधरी ने तोड़ा', अखिलेश यादव के करीबी MLA का छलका दर्द
UP News: सपा विधायक ने कहा कि बीजेपी गले मिलाकर खत्म भी करना जानती है. जयंत चौधरी की सियासत को बीजेपी खत्म कर देगी, दरिया समुद्र में जाकर वजूद खो देता है, सपा में जयंत चौधरी दरिया थे.
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिमी यूपी में रालोद मुखिया जयंत चौधरी के खिलाफ सपा का तेवर आक्रामक हो रहा है. सपा मुखिया अखिलेश यादव के करीबी विधायक रफीक अंसारी ने जयंत चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि जयंत चौधरी मुसलमानों को धोखा देकर गए हैं. दिल दुखाकर जाने वाले का चुनाव में जनता हिसाब करेगी. उन्होंने कहा कि सपा से ज्यादा जयंत चौधरी को सम्मान कोई दे नहीं सकता.
मेरठ से विधायक हाजी रफीक अंसारी ने जाट और मुस्लिम गठजोड़ पर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह और अजीत सिंह का जाट मुस्लिम गठजोड़ भी जयंत चौधरी ने तोड़ा. जाट मुस्लिम गठजोड़ आजादी के बाद से रिवायत रही है. सपा विधायक ने कहा कि जयंत चौधरी ने दोनों समुदाय का दिल दुखाया. उन्होंने दावा किया कि जयंत चौधरी के साथ मुसलमान क्यों जाएगा. लोकसभा चुनाव में जनता जवाब देने का काम करेगी. जयंत चौधरी ने मुसलमानों के साथ अपनी जात बिरादरी को भी धोखा दिया है.
'मुस्लिमों ने नौ MLA बनवाए'
विधायक रफीक अंसारी ने कहा कि मुसलमानों ने नौ विधायक बनवाए. उन्होंने जयंत चौधरी को एक भी सीट जीकर दिखाने की चुनौती दी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले जाट और मुस्लिमों के साथ अन्य बिरादरी भी एकजुट होने लगी थी. अब बीजेपी का जयंत चौधरी ने दामन थाम लिया. मुसलमानों ने जयंत चौधरी पर भरोसा किया. अंत में जयंत ने मुसलमानों को धोखा दिया.
'अब जिताकर दिखाएं जयंत'
उन्होंने कहा कि सपा जयंत चौधरी को सात सीट दे रहे थी. बीजेपी वाले दो लोकसभा सीट दे रहें हैं. दो सीट पाकर जयंत बीजेपी से खुश हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी मिलाने के बाद खत्म भी करती है. जयंत चौधरी की सियासत को बीजेपी खत्म कर देगी. उन्होंने कहा कि दरिया समुन्द्र में जाकर वजूद खो देता है. सपा में रहकर जयंत चौधरी दरिया थे. अब दरिया नहीं रहे. जयंत चौधरी ने सियासत में गलत कदम उठाया है. उन्होंने आशंका जताई कि जयंत चौधरी दबाव में हों.
सपा ने दिखाया सख्त तेवर
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का दिल बहुत बड़ा है. रफीक अंसारी से पूछा गया कि रालोद नेता इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे से खुश नहीं थे. सपा चार प्रत्याशी रालोद के सिंबल पर उतारना चाहती थी. विधायक ने जवाब दिया कि रालोद नेताओं को कुछ पता नहीं है.