Watch: 'मीठा किसे पसंद नहीं...', दावत का जिक्र कर जयंत चौधरी का बड़ा बयान, NDA या INDIA किसके साथ रहेंगे?
Jayant Chaudhary: राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के मन में क्या चल रहा है? क्या वो इंडिया के साथ हैं या फिर एनडीए की ओर भी रुख कर सकते हैं. जयंत ने खुद इस बात का इशारा किया है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एनडीए (NDA) और विपक्षी दलों का 'इंडिया' गठबंधन (INDIA) लगातार खुद को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. ऐसे पश्चिमी यूपी में जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की राष्ट्रीय लोकदल (RLD) को लेकर कई तरह की खबरें सुर्खियों में बनी हुई है. कई बार इस तरह की अफवाहों ने जोर भी पकड़ा कि वो एनडीए के साथ जा सकते हैं हालांकि जयंत चौधरी की ओर से हर बार इन आरोपों पर सफाई दी गई और अब जयंत ने एक बार फिर मीठा और दावत का जिक्र कर तमाम अफवाहों का जवाब दिया है.
रालोद प्रमुख जयंत चौधरी राजस्थान के धौलपुर पहुंचे जहां उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा, इस दौरान उन्होंने बीजेपी की ओर इशारा करते हुए एनडीए के साथ जाने की चर्चाओं पर सफाई दी और कहा कि "कई लोग मुझे दावत देना चाहते हैं, लेकिन मैं किसान परिवार से हूं और किसान जिद्दी होता है. जयंत चौधरी ने आगे कहा कि मैं भी वही खुराक पसंद करता हूं जो किसान पसंद करते हैं. रोटी, चटनी में काम बहुत बेहतरीन तरीके से हो जाता है. दाल बाटी तो दावत है."
जयंत बोले- 'ऐसी कोई मिठाई नहीं बनी..'
जयंत चौधरी ने बीजेपी का नाम लिए बिना इशारों में कहा कि "मुझे मीठा कम पसंद है, लेकिन मीठा कौन नहीं खाता, पर आज तक ऐसी कोई मिठाई नहीं बनी कि जो फैसला राष्ट्रीय लोक दल ने ले लिया, जिस रास्ते पर हम चल रहे हैं. अमन, शांति, तरक्की का, हम उस फैसले को बदल दें, ऐसी कोई मिठाई नहीं बनी कि मेरा मन चंचल हो जाए, विचलित हो जाए." जयंत चौधरी ने कहा कि लोग खुद ही विश्लेषण करते हैं, जबकि इस बारे में मेरी उनसे कभी कोई बात भी नहीं हुई.
NDA या INDIA किसके साथ जयंत?
जयंत चौधरी ने अपने इस बयान से साफ कर दिया कि वो इंडिया गठबंधन के साथ है और आगे भी साथ रहेंगे. जयंत अक्सर अपने इस तरह के बयानों के लिए जाने जाते हैं. एक बार पहले भी उन्होंने ये कहकर यूपी की राजनीति में कई तरह की चर्चाओं को हवा दे दी थी कि, "खिचड़ी, पुलाव, बिरयानी जो पसंद है खाओ! वैसे चावल खाने ही हैं तो खीर खाओ!" जयंत के इस ट्वीट के बाद ये कहा जाने लगा कि वो 2024 से पहले कोई बड़ा उलटफेर भी कर सकते हैं.