UP Lok Sabha Election 2024: यूपी में चुनावी शंखनाद करेंगे पीएम मोदी, पहली बार मंच पर साथ दिखेंगे जयंत चौधरी
UP Lok Sabha Chunav 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रांति की धरती मेरठ से यूपी की सियासी जमीन तैयार करने में जुटेंगे. वह आगामी 30 मार्च को लोकसभा चुनाव को लेकर रैली कर सकते हैं.
UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को मेरठ में एक रैली कर सकते हैं. इस रैली में उनके साथ राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी भी होंगे. बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने के बाद रालोद चीफ पहली बार पीएम मोदी के साथ नजर आएंगे. पीएम मोदी इस सीट से बागपत, मेरठ बिजनौर को साधेंगे.
NDA में रालोद को बागपत और बिजनौर लोकसभा सीट मिली है. समाचार लिखे जाने तक इस आशय की जानकारी नहीं मिल पाई थी कि रैली कहां होगी. उधर, रालोद नेता रोहित अग्रवाल ने बताया कि इस रैली में मेरठ से बीजेपी के प्रत्याशी अरुण गोविल भी होंगे. सोशल मीडिया साइट एक्स पर रोहित ने लिखा, ''जयंत चौधरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त रैली मेरठ में 30 मार्च को, साथ में मेरठ से एनडीए के प्रत्याशी अरुण गोविल जी रहेंगे.''
मेरठ में रैली कर सकते हैं पीएम मोदी
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कमर कस चुकी है. चुनाव नजदीक आते देख बीजेपी चुनाव प्रचार में जुट गई है और जनता को साधने की पूरी कोशिश कर रही है. यूपी के सभी 80 सीटों पर जीत का परचम लहराने के लिए बीजेपी पूरी तैयारी कर चुकी है. अब देश के पीएम नरेंद्र मोदी यूपी में समाजवादी पार्टी-कांग्रेस एलायंस और बहुजन समाज पार्टी को टक्कर देने के लिए 30 मार्च को यूपी पहुंचने वाले हैं. वह चुनावी प्रचार को लेकर मेरठ आने वाले
यूपी में लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी मेरठ में सभा को संबोधित करने वाले हैं और इसके साथ ही बीजेपी यूपी की जनता के दिलों में जगह बनाने की पूरी कोशिश कर रही है. इस दौरान पीएम मोदी के साथ राष्ट्रीय लोकदल के सुप्रीमो जयंत चौधरी भी होंगे. वह एनडीए से गठबंधन के बाद पहली बार पीएम मोदी के साथ नजर आएंगे और रैली में शामिल होंगे.
हैं.
बीजेपी ने मेरठ से किसे बनाया उम्मीदवार?
बीजेपी ने इस बार लोकसभा चुनाव में भगवान 'राम' की एंट्री करा दी है. टीवी सीरियल रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल को बीजेपी ने उनके अपने होम टाउन मेरठ से टिकट दिया है. बता दें कि लोकसभा की तारीखों का ऐलान हो चुका है. पिछले बारी की तरह ही इस बार भी सात चरणों में चुनाव होंगे. तो वहीं यूपी में भी सात चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. तो वहीं मेरठ में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में वोटिंग होगी.