Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर जबरदस्त चर्चा चल रही है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) यूपी की फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. खबरों की मानें तो जेडीयू (JDU) की ओर से इसे लेकर एक सर्वे भी कराया गया है जिसमें नीतीश कुमार को काफी समर्थन मिला है. इन तमाम बातों के बीच नीतीश कुमार के फूलपुर (Phulpur) से चुनाव लड़ने पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी (KC Tyagi) का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि जब वो एनडीए (NDA) गठबंधन के साथ थे तब भी उनकी पार्टी यूपी में चुनाव लड़ती रही है. 


जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि जब हम एनडीए में थे तब भी हम लोकसभा चुनाव लड़ते थे. मैंने खुद यूपी से चुनाव लड़ा है. हमारे कई विधायक, सांसद और मंत्री भी यूपी सरकार में रहे हैं. ये पहला अवसर है जब हम 'इंडिया' गठबंधन में हैं. अभी पार्टी को तय करना है चुनाव लड़ने के बारे में और फिर इसे लेकर बड़ी वार्ता भी करनी है समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया अकिलेश यादव से. 


फूलपुर से चुनाव लड़ेंगे नीतीश कुमार


नीतीश कुमार से फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने पर केसी त्यागी ने कहा कि "अभी नीतीश कुमार ने चुनाव लड़ने या न लड़ने का फैसला नहीं किया है. यद्यपि फूलपुर किसी भी समाजवादी के चुनाव लड़ने के लिए गौरव का विषय है. हमारे जो आदर्श नेता रहे हैं डॉ राम मनोहर लोहिया वो 1962 में जवाहर लाल नेहरू के खिलाफ चुनाव लड़े थे, वो बहुत महत्वपूर्ण चुनाव रहा था. तो हम उसे सपा आंदोलन के रूप में देखते हैं, अगर कोई परिस्थिति बनती है तो उसमें सपा का सहयोग जरूरी है. ये हमारे लिए गौरव की बात होगी. ये फैसला नीतीश जी को करना है, कि वो चुनाव लड़ेंगे या नहीं लड़ेंगे. बाकी चर्चाएं इसके बाद होगी." 
 
जेडीयू नेता ने कहा कि धनंजय सिंह यूपी से विधायक रह चुके हैं, सांसद रह चुके हैं और एनडीए में जनता दल यू में भी रह चुके हैं. हमारी पार्टी के टिकट पर विधायक रहे. उनके लिए यूपी में काम करने की अच्छी जगह रही है हमें खुशी होगी अगर गठबंधन में उन्हें भी सीट मिलती है. आपको बता दें कि फूलपुर का सियासी गणित नीतीश कुमार के पक्ष में हैं. यहां पर कुर्मी जाति के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. माना जा रहा है कि अगर नीतीश इस सीट से चुनाव लड़ते हैं तो इसका असर आसपास की 10-12 सीटों पर भी पड़ेगा. 


PCS Jyoti Maurya की मुश्किलें बढ़ीं, भ्रष्टाचार मामले में आज आधिकारिक तौर पर दर्ज हो सकता है बयान