UP News: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. वहीं अब लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की भी उत्तर प्रदेश की सियासत में एंट्री होने वाली है. यूपी जदयू (JDU) के नेताओं ने आज शनिवार (28 अक्टूबर) को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. उत्तर प्रदेश के लगभग 10 लोकसभा क्षेत्र से 70-75 कार्यकर् सीएम नीतीश कुमार से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लगभग 1 घंटे तक सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की.
यूपी की जनता सीएम नीतीश कुमार का कर रही है इंतजार
इस मुलाकात के बाद यूपी जदयू नेताओं ने मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकलते ही नारा लगाने लगे देश का प्रधानमंत्री कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो. इस मुलकात को लेकर जेडीयू उत्तर प्रदेश संयोजक सत्येंद्र पटेल ने कहा कि हमने सारी बातों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवगत करा दिया है और उन्हें आमंत्रित किया है कि आप यूपी से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ें. जदयू नेता ने कहा कि हमने सीएम से कहा है कि यूपी की जनता आपका इंतजार कर रही है. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया है कि दिसंबर महीने में वह उत्तर प्रदेश आएंगे उसके बाद तैयारी करेंगे कि वह यूपी में चुनाव लड़ेंगे या नहीं लड़ेंगे.
यूपी में 24 सीटों पर तैयारी कर रही है जदयू
सत्येंद्र पटेल ने कहा ने कहा कि जदयू यूपी में 24 सीटों पर तैयारी कर रही है. वहीं उन्होंने बताया कि यूपी की 10 सीटें ऐसी हैं जहां से सीएम नीतीश कुमारचुनाव लड़ेंगे तो वह बहुत भारी मतों से जीतेंगे. उन्होंने बताया कि यूपी की फूलपुर, बनारस, अंबेडकर नगर, मिर्जापुर, कानपुर ऐसी मुख्य लोक सभा सीट हैं, जहां पर सीएम नीतीश चुनाव लड़ेंगे तो उनकी भारी मतों से जीत होगी.
Kashi Vishwanath Temple: काशी विश्वनाथ मंदिर में ड्रेस कोड होगा लागू? जानें- क्यों उठ रही है यह मांग