Lok Sabha Election 2024: यूपी के इन नेताओं को मिलेगी जेपी नड्डा की नई टीम में जगह, 'मिशन 24' के लिए संगठन में होगा बदलाव
BJP President JP Nadda Team: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के डेढ़ साल के कार्यकाल विस्तार में उनकी टीम में कोई बदलाव अभी नहीं हुआ, इसी को लेकर अब दिल्ली में एक बैठक होने जा रही है.
UP Politics: दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ बीजेपी यूपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की बैठक होगी. इस बैठक में जेपी नड्डा की टीम में यूपी बीजेपी से कौन-कौन शामिल होंगे और मोदी मंत्रिमंडल के संभावित विस्तार में कौन-कौन शामिल होंगे उनके नाम की लिस्ट सौंपी जायेगी. केंद्रीय नेतृत्व ने यूपी बीजेपी से इन दोनों संगठन-सरकार के संभावित विस्तार के लिये यूपी से नाम मांगा है.
बीजेपी मिशन 2024 के लिये हर मोर्चे पर काम कर रही है. मोदी मंत्रिमंडल से लेकर टीम नड्डा तक में बदलाव का शोर इसी कवायद की कड़ी है. पार्टी के केंद्रीय संगठन में बदलाव को लेकर जिन नामों की चर्चा है उनमें कई यूपी के हैं, लंबा संगठनिक अनुभव रखने वाले इन चेहरों में योगी सरकार के एक मंत्री और कई पूर्व मंत्री भी शामिल हैं. जेपी नड्डा के डेढ़ साल के कार्यकाल विस्तार में उनकी टीम में कोई बदलाव अभी नहीं हुआ.
यूपी से जिन लोगों के केंद्रीय टीम में जाने की चर्चायें हैं उनमें यूपी बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है. इसके अलावा पूर्व राष्ट्रीय बीजेपी मंत्री और योगी कैबिनेट के तीन पूर्व मंत्रियों के नाम भी हैं. ये कोई और नहीं बल्कि महेंद्र सिंह, श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थनाथ सिंह हैं, ये तीनों यूपी में योगी मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने से पहले राष्ट्रीय टीम में रह चुके हैं.
इस टीम में एक नाम और है जो यूपी बीजेपी संगठन में सक्रिय रहे हैं लेकिन इस वक्त के मौजूदा अध्यक्ष ने जिन्हें अपनी टीम में आपसी मन-मुटाव की वजह से जगह नही दीं है वह कोई और नहीं बल्कि अश्विनी त्यागी हैं. इसके अलावा यूपी के पूर्व उप मुख्यमंत्री पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके दिनेश शर्मा का भी नाम जोरों पर है. वहीं यूपी मीडिया टीम के दो प्रवक्ताओं को भी राष्ट्रीय मीडिया टीम में जगह मिलने की बात है.