कैसरगंज में बृजभूषण शरण सिंह के बेटे खिलाफ सपा ने उतारा उम्मीदवार, इस चेहरे पर लगाया दांव
Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी ने यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह के खिलाफ बाह्रमण चेहरे पर दांव लगाया है.
Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए नामांकन के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी ने यूपी की फ़तेहपुर और कैसरगंज सीटों पर उम्मीदवार की सूची जारी कर दी है. इन सीटों पर 20 मई को वोटिंग होनी है. सपा ने फतेहपुर सीट पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को मैदान में उतारा है तो वहीं कैसरंगज सीट से भगत राम मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है.
कैसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के बाद अब अखिलेश यादव ने भी सपा प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है. सपा ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह के खिलाफ बाह्मण चेहरे पर दांव लगाया है. सपा ने इस सीट से भगत राम मिश्रा को टिकट दिया है. जो करण भूषण के सामने ताल ठोकेंगे.
कैसरगंज सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने भी ब्राह्मण कार्ड ही चला है बसपा ने इस सीट से नरेंद्र पांडेय को टिकट दिया है, जिसके बाद अब इस सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई हो गई है
कैसरगंज में त्रिकोणीय हुई लड़ाई
कैसरगंज सीट काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई थी. भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर आखिरी दौर में मुहर लगा पाई है. वहीं सपा भी भाजपा के फैसले का ही इंतज़ार कर रही थी. भाजपा ने गुरुवार को करण भूषण सिंह को टिकट देने का एलान किया जिसके बाद आज समाजवादी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार को एलान कर दिया है.
महिला पहलवानों के आरोपों के बाद बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के टिकट को लेकर पहले से ही कई तरह के सवाल खड़े हो गए थे. जिसके बाद बीजेपी हाईकमान उनके टिकट को लेकर मंथन में जुटा था. पहले उनके बड़े बेटे प्रतीक भूषण और पत्नी केतकी सिंह का नाम भी सामने आया था लेकिन बृजभूषण ख़ुद को ही टिकट देने पर अड़े थे लेकिन काफी समझाने के बाद उन्होंने हाईकमान की बात मान ली और बृजभूषण के छोटे बेटे करण सिंह को कैसरगंज से उम्मीदवार बना दिया गया है.
कैसरगंज सीट पर बृजभूषण का प्रभाव माना जाता है. इस सीट से वो लगातार तीन बार सांसद रह चुके हैं. पहली बार 2009 में सपा के टिकट पर उन्होंने जीत हासिल की थी. इसके बाद 2014 में वो बीजेपी में शामिल हो गए और तब से लगातार दो बार भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर सांसद बने.
राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने पर केशव प्रसाद मौर्य बोले- 'ये कांग्रेस की नैतिक पराजय'