Lok Sabha Election 2024: कंगना रनौत को मिला पूर्व सांसद जया प्रदा का साथ, कहा- 'वह मेरी छोटी बहन की तरह'
UP Lok Sabha Election 2024: अभिनेत्री और बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ किए गए आपत्तिजनक पोस्ट वाले विवाद पर अब पूर्व सांसद जया प्रदा की प्रतिक्रिया आई है.

Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत को बीजेपी उम्मीदवार बनाए जाने के एक दिन बाद बीते सोमवार को रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट से एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. यह पोस्ट कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया था. अब इसपर बीजेपी नेता और पूर्व सांसद जया प्रदा का समर्थन मिला है.
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व भाजपा सांसद जया प्रदा ने कहा, "मैं कंगना रनौत के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी की निंदा करती हूं. वह मेरी छोटी बहन की तरह हैं और मैं उम्मीद करती हूं कि वो (चुनाव में) जीतकर आएं. कांग्रेस की नीति और नीयत ठीक नहीं है."
दरअसल, पोस्ट में आपत्तिजनक और अपमानजनक कैप्शन के साथ कम कपड़ों में कंगना रनौत की एक तस्वीर दिखाई गई थी. एक्स पर एक संदेश में, रनौत ने श्रीनेत पर पलटवार करते हुए कहा कि लोगों को "सेक्स वर्कर्स के चुनौतीपूर्ण जीवन पर बोलने से बचना चाहिए." इस पोस्ट से सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा होने के बाद श्रीनेत ने एक स्पष्टीकरण जारी किया, जिसमें कहा गया कि पोस्ट को हटा दिया गया है.
कांग्रेस नेता की सफाई
उन्होंने एक्स पर लिखा, "मेरे मेटा अकाउंट (एफबी और इंस्टा) तक पहुंच रखने वाले किसी व्यक्ति ने एक बिल्कुल घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट की, जिसे हटा दिया गया है. जो कोई भी मुझे जानता है वह जानता होगा कि मैं एक महिला के लिए ऐसा कभी नहीं कहूंगी. हालांकि, मुझे अभी पता चला है कि मेरे नाम का दुरुपयोग करते हुए एक पैरोडी अकाउंट ट्विटर पर चलाया जा रहा है, जिससे पूरी शरारत शुरू हुई और इसकी रिपोर्ट की जा रही है.''
इंस्टाग्राम पर श्रीनेत की पोस्ट जो अब हटा दी गई है, उसमें रनौत की तस्वीर के साथ पूछा गया था: "क्या भाव चल रहा है मंडी में, कोई बताएगा?" इस पोस्ट पर भाजपा और रनौत की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई.
बॉलीवुड अभिनेत्री ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए कहा कि "हर महिला अपनी गरिमा की हकदार है." रनौत ने कहा, “प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने सभी प्रकार की भूमिका निभाई है. क्वीन में एक भोली भाली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में एक राक्षस तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक.''
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

