Lok Sabha Election 2024: कानपुर में आचार संहिता के दौरान कार्रवाई, पुलिस ने कार से पकड़े 9 लाख कैश
UP News: कानपुर पुलिस ने आचार संहिता के दौरान बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने चेकिंग दौरान एक कार से नौ लाख रुपये नकदी बरामद किये हैं. पुलिस कार चालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.
Kanpur News: जैसे जैसे चुनाव की तारीखें करीब आ रही है वैसे ही वैसे कानपुर पुलिस अपने सघन चेकिंग के दौरान अवैध पैसों को पकड़ रही है. पुलिस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कानपुर के कैंट थाना क्षेत्र में उन्नाव नंबर की एक गाड़ी से लगभग 9 लाख रुपए नकद बरामद किए है जिसका ब्योरा गाड़ी चालक के पास से नही मिला है.
चुनाव से पहले अवैध तरीके से पैसों का दुरुपयोग न हो इसको लेकर पुलिस सजग नजर आ रही है जिसके चलते पूरे शहर में अलग अलग क्षेत्रों में चेकिंग जा रही है. साथ ही संदिग्ध वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली जा रही है. पुलिस ने कानपुर कैंट थानाक्षेत्र से होकर गुजर रही एक चार पहिया वाहन को रोक लिया. गाड़ी में 9 लाख रुपए की नकद राशि बरामद हुई हालाकि अभी तक ड्राइवर ने इन पैसों का कोई भी विवरण पुलिस को नही दिया है. वहीं गाड़ी चला रहे सैयद सैफ नाम के शख्स के पास ये बड़ी रकम पुलिस ने बरामद कर सीज कर दी है.
पुलिस ने पैसों को किया सीज
वहीं इन पैसों को लेकर अधिकारियों ने बताया कि चुनाव को देखते हुए रोजाना अलग अलग इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते उन्नाव जिले के नंबर की एक महिंद्रा थार गाड़ी में एक युवक को रोका गया और संदिग्ध लगने पर उस गाड़ी की तलाशी में 9 लाख रुपए की रकम बरामद हुई है. हालाकि अभी तक पकड़े गए युवक सैफ ने इन पैसों का ब्योरा नहीं दिया है जिसके चलते इन पैसों को सीज कर दिया गया है. साथ ही इस मामले में वैधानिकर कार्रवाई की जा रही है.
अधिकारियों ने आगे कहा कि, अगर पकड़े गए पैसों की जानकारी और सही तथ्य पेश किए जायेंगे, तभी इन पैसों को रिलीज किया जाएगा. चुनाव के दौरान एक व्यक्ति अपने पास लगभग 50 हजार रुपए को ही लेकर कहीं जा सकता है. इससे अधिक नकदी ले जाना प्रतिबंधित है. साथ ही पकड़े जाने पर इनका ब्यौरा भी देना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'विकास और विरासत का अद्भुत समन्वय पीएम मोदी की पहचान' सीएम योगी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां