Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी प्रमुख डॉ. संजय निषाद के साथ धक्का मुक्की हुई. जिसे लेकर प्रदेश का सियासी पारा हाई होने लगा है. बीजेपी ने समाजवादी पार्टी इसका आरोप लगाया है. जिसे लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है.
केशव प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि संजय निषाद पर सपा कार्यकर्ताओं ने जानलेवा हमला किया है. उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट में लिखा, सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी आपके पार्टी के गुंडों ने निषाद पार्टी के मुखिया कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद जी पर जानलेवा हमला किया है. हमलावरों के खिलाफ कठोर क़ानूनी कार्रवाई तो की जाएगी, यूपी में गुंडागर्दी की वापसी क़तई नहीं होने दी जाएगी.
केशव मौर्य का सपा पर हमला
इस पोस्ट के साथ केशव मौर्य ने एक बार फिर एनडीए की जीत का दावा किया और लिखा, '4 जून को 400 पार.' वहीं राष्ट्रीय लोकदल के नेता रोहित अग्रवाल ने भी संजय निषाद पर हुए हमले के लिए सपा पर आरोप लगाया और इस हमले को बेहद दुखद व घृणित कार्य बताया.
रालोद नेता ने कहा, चुनाव में हर देखकर बौखलाये समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, जिला संत कबीरनगर में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद जी पर हमला हुआ. मंत्री जी की नाक पर चोट आई है. सपा समर्थकों द्वारा किया गया हमला अत्यंत दुखद और घृणित के कार्य है.'
जानें क्या हैं पूरा मामला?
दरअसल कैबिनेट मंत्री संजय निषाद संतकबीर नगर में एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे, जहां दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. इस हाथापाई में संजय निषाद की नाक पर चोट आई, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. इस घटना के बाद निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है.
संजय निषाद के बेटे सांसद प्रवीण निषाद और पार्टी के विधायकों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सूत्रों की मानें तो प्रवीण निषाद पर टिप्पणी को लेकर दो पक्षों में झड़प हुई थी. प्रवीण निषाद को बीजेपी ने संत कबीर नगर से अपना प्रत्याशी बनाया है. वह मौजूदा वक्त में इसी सीट से सांसद हैं.
Lok Sabha Elections 2024: टिकट में देरी के सवाल पर बोले बृजभूषण शरण सिंह, हंसते हुए बताई वजह