Lok Sabha Election 2024: 'दीदी लड़ें, उनके जीजा लड़ें या उनकी मम्मी लड़ें', राहुल गांधी पर केशव प्रसाद मौर्य का निशाना
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं का ताबड़तोड़ हवाई दौरा जारी है. आज इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए बस्ती पहुंचे.
Keshav Prasad Maurya: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बस्ती पहुंचे. बस्ती में चुनवी सभा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. डिप्टी सीएम ने कहा अबका चुनाव राहुल गांधी लड़ें, उनकी दीदी लड़ें, उनके जीजा लड़ें या उनकी मम्मी लड़ें, खिलेगा तो कमल ही. वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर चुटकी लेते हुए कहा इस समय वो गंभीर तनाव से गुजर रहे हैं. क्योंकि वो चुनाव हार रहे हैं, इस चुनाव में सपा-बसपा का तो मूल ही समाप्त हो जाएगा और देश कांग्रेस मुक्त हो जाएगा.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं का ताबड़तोड़ हवाई दौरा जारी है. आज इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए बस्ती पहुंचे. जहां पर उन्होंने सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन में पहुंच कर कार्यकर्ताओं को चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए उन्हें जीत का मंत्र दिया. कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य पत्रकारों से मुखातिब हुए, जहां पर उन्होंने पत्रकारों के सवाल सभी विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला और कहा कि इस बार दो पार्टियां सपा-बसपा का मूल ही समाप्त हो जाएगा और देश इस चुनाव में कांग्रेस मुक्त भारत हो जाएगा.
बीजेपी के चुनावी मेनिफेस्टो पर अखिलेश यादव की चुटकी पर केशव मौर्य ने जमकर खरी-खोटी सुनाई और कहा कि अखिलेश यादव इस समय गंभीर तनाव से गुजर रहे हैं, क्योंकि वह पूरा चुनाव हार रहे हैं. इसके साथ ही अखिलेश यादव के बीजेपी आई तो सिपाहियों की भर्ती 4 हो जाएगी वाले के बयान पर उन्होंने कहा कि बीजेपी तो आएगी लेकिन समाजवादी पार्टी सदा के लिए समाप्त हो जाएगी.
वहीं कांग्रेस के मेनिफेस्टो को डिप्टी सीएम ने पूर्ण रूप से झूठ का पुलिंदा बता दिया. इसके साथी कांग्रेस के आला कमान को आड़े हाथ लेते हुए गांधी परिवार पर जमकर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस चुनाव में चाहे राहुल गांधी लड़ें, उनकी दीदी लड़ें, उनके जीजा लड़ें या उनकी मम्मी चुनाव लड़ें, परिणाम में उन्हें निराशा ही हाथ लगेगी. मतलब चाहे कोई भी लड़े खिलेगा कमल ही.