UP Politics: विपक्षी एकजुटता पर गरमाई सियासत, अखिलेश यादव बोले- बीजेपी का सफाया तय, केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार
UP Politics: डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने निशाना साधते हुए कहा, खोदा पहाड़ निकली चुहिया, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम से भ्रष्टाचार में आकंठ तक डूबे विपक्षी नेताओं का ये प्रॉपर्टी डिफेंस अलायंस निकला है.
![UP Politics: विपक्षी एकजुटता पर गरमाई सियासत, अखिलेश यादव बोले- बीजेपी का सफाया तय, केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार Lok sabha Election 2024 keshav prasad maurya react on opposition parties meeting UP Politics: विपक्षी एकजुटता पर गरमाई सियासत, अखिलेश यादव बोले- बीजेपी का सफाया तय, केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/4d6401c9ec3b4fa9a7df3e7f6365ffdb1687754048273275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) को हराने के लिए विपक्षी दलों ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का एलान किया है. जिसे लेकर अब सियासी जंग भी तेज हो गई है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर निशाना साधा है और विरोधी दलों की एकता को संपत्ति बचाओ का कवायद बताया. मौर्य ने कहा कि जिन दलों ने इमरजेंसी में कांग्रेस (Congress) के खिलाफ लड़ाई लड़ी आज वहीं दल कांग्रेस के आगे नतमस्तक हैं.
रविवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार पीडीए बीजेपी के एनडीए को हराएगा. उन्होंने कहा कि सारे विपक्षी दल मिलकर बीजेपी को हराने का काम करेंगे. विपक्षी दलों की बैठक को लेकर सपा अध्यक्ष ने कहा, हम सबने अपनी-अपनी राय रखी हैं. हम बड़ा दिल लेकर आगे बढ़ रहे हैं और इस बार बीजेपी कोई रणनीति नहीं चलेगी. जिस तरह गठबंधन हो रहा है, सभी विरोधी दल साथ आ रहे हैं. उससे बीजेपी का सफाया निश्चित है.
पीडीए को हराएगा एनडीए- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि विपक्षी दलों की बैठक में जम्मू-कश्मीर से लेकर देश के कोने-कोने से सभी राज्यों के नेता आए थे. विपक्षी एकता से बीजेपी कितना डरी हुई है इसका अंदाजा उनके नेताओं की भाषाओं से ही लगाया जा सकता है. सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बीजेपी लोगों को आपस में लड़कार समाज में खाई पैदा कर रही है. उन्होंने दावा किया कि इस बार पीडीए एनडीए को हराएगा.
विपक्षी दलों की बैठक पर केशव मौर्य का तंज
विपक्षी दलों की बैठक पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने निशाना साधते हुए कहा, खोदा पहाड़ निकली चुहिया, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम से भ्रष्टाचार में आकंठ तक डूबे विपक्षी नेताओं का ये प्रॉपर्टी डिफेंस अलायंस निकला है. बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस और तथाकथित विपक्षी दलों का गठबंधन 2024 तक रह भी पाएगा ये कहना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि इन दलों को लगता है कि वो इस तरह से मोदी को रोक पाएंगे तो ये मुंगेरी लाल के हसीन सपने हैं. मौर्य ने इमरजेंसी का जिक्र करते हुए कहा जो दल कांग्रेस के विरोध से जन्में हो वो कुद ही कांग्रेस के आगे नतमस्तक हो गए हैं.
मोदी की लोकप्रियता बर्दाश्त नहीं
डिप्टी सीएम ने कहा ये सभी राजनीतिक स्वार्थवश इसलिए एकजुट हो रहे हैं ताकि इनके खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच न हो. उन्हें देश के प्रधानमंत्री की विश्व पटल पर व्याप्त लोकप्रियता बर्दाश्त नहीं. इमरजेंसी के 48 साल पूरे होने पर केशव मौर्य ने कहा कांग्रेस के काले कारनामों को याद का हृदय कांप जाता है. जिन्होंने कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई लड़ी वो चाहे लालू हों या नीतीश कुमार वो आज कांग्रेस के आगे नतमस्तक हैं.
ये भी पढ़ें- UP Weather Today: यूपी में 29 जून तक झमाझम बारिश, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें- मौसम का अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)