Hardoi Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में "इंडी गठबंधन" का खाता नहीं खुलेगा. कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है. भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे दलों ने यह गठबंधन बना लिया. उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही "लड़के" यूपी में जीरो पर आउट होने वाले हैं. जनता ने कमल खिलाने का मन एक बार फिर से बना लिया है. हरदोई भगवान नृसिंह, वामन और प्रह्लाद की धरती है और यहां की हुंकार पूरे देश में जाती है. यह चुनाव साधारण नहीं है. पीढ़ियों की मजबूती इसी चुनाव से तय होगी.
उन्होंने कहा कि 400 पार का नारा सुनते ही विपक्षी दलों की जमीन खिसकने लगती है. यूपी के दो "लड़कों" ने 2017 में जोड़ी बनाई थी, जो पूरी तरह फ्लॉप रही. 2019 लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा का गठबंधन था और तब गठबंधन वालों के दावे के उलट जनता ने मोदी जी को ही अपना आशीष प्रदान किया. अबकी बार फिर से फ्लॉप जोड़ी मैदान में है. जनता सपा-कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देगी.
करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाने वाले राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी ने संसद में कहा था कि वे एक रुपये भेजते हैं तो लाभार्थी तक 15 पैसे पहुंचते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने 34 लाख करोड़ रुपये लाभार्थियों के खातों में भेजे और एक-एक रुपया सीधे गरीब के खाते में पहुंचा. देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है, लेकिन सपा-बसपा वाले राशन बेचकर अपनी तिजोरियां भर लेते थे. इन्होंने जनता के हक पर केवल डाका डालने का काम किया है.