UP Politics: केपी मौर्य बोले- 'पीएम मोदी के सामने न कोई थर्ड फ्रंट न कोई मेन फ्रंट', नीतीश कुमार पर भी कसा तंज
UP News: यूपी के उपमुख्यंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी के सामने न कोई थर्ड फ़्रंट और न ही कोई मेन फ़्रंट है.
Mission 2024: 2024 को लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की तैयारियों शुरू हो गई हैं. वहीं, नेताओं के बीच आरोपों का दौर भी शुरू हो गया है. इसी बीच आज यूपी के उपमुख्यंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी के सामने कोई कोई थर्ड फ़्रंट और न ही कोई मेन फ़्रंट टिक पाएगा. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बेवजह थर्ड फ़्रंट और मेन फ़्रंट की बीच झूलते रहते हैं.
केशव प्रसाद मौर्य ने अपने बयान में कहा, 'मोदी फ़्रंट के सामने न कोई थर्ड फ़्रंट और न ही कोई मेन फ़्रंट. श्री नीतीश कुमार जी बेवजह थर्ड फ़्रंट और मेन फ़्रंट की बीच झूलते रहते हैं.'
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही थी ये बात
इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि 2024 से पहले मौजूदा सरकार का एक ‘‘विकल्प’’ तैयार करने की कवायद चल रही है और विपक्षी दलों के नेता इस दिशा में काम कर रहे हैं. अखिलेश यादव ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि यह समय की मांग है क्योंकि महंगाई अपने चरम पर है, बेरोजगारी बढ़ रही है और बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा सभी भारतीयों को दिए गए अधिकारों का हनन हो रहा है.
सपा के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘2024 के वास्ते एक विकल्प तैयार करने की कवायद जारी है. (बिहार के मुख्यमंत्री) नीतीश जी, (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री) ममता जी, (तेलंगाना के मुख्यमंत्री) केसीआर जी इसके लिए काम कर रहे हैं. एक विकल्प की जरूरत है क्योंकि महंगाई चरम पर है.’’साल 2024 में देश में आम चुनाव होने हैं.
अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश के लोगों को धोखा दिया गया है. उत्तर प्रदेश को समृद्धि व विकास के रास्ते पर होना चाहिए था. पर अब वह कहां है?’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ पांच साल बाद आपको निवेशकों को बुलाना याद आया है? पिछले पांच साल से आप क्या कर रहे थे? ’’ केंद्र और उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में है.