Lok Sabha Election 2024: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद कई सियासी समीकरण भी बदलते हुए नज़र आ रहे हैं. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समारोह के बाद कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके बाद दक्षिण में बीजेपी की सियासत में काफ़ी बदलाव दिखाई दे सकता है. राम मंदिर के उद्घाटन के बाद टीडीपी नेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू केशव मौर्य के साथ नज़र आए, जिसके बाद क़यास लगाए जा रहे हैं कि क्या चंद्रबाबू नायडू का मन बदल गया है क्या वो फिर से एनडीए के साथ आने की कोशिश कर रहे हैं. 


रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने जो तस्वीरें शेयर की है उनमें वो चंद्रबाबू नायडू के साथ हाथ मिलाते हुए नज़र आ रहे हैं. दोनों नेताओं के बीच काफ़ी गर्मजोशी भी देखी जा सकती है. पीछे की और कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह भी देखे जा सकते हैं. वहीं दूसरी तस्वीरों में केशव मौर्य कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी, अमिताभ बच्चन और योगगुरु रामदेव के साथ हैं. 


केशव प्रसाद मौर्य ने शेयर की तस्वीर 
इन तस्वीरों के शेयर करते हुए केशव मौर्य ने सभी नेताओं को समारोह में आने के लिए धन्यवाद किया और कहा, 'अयोध्या धाम में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मा0 श्री चंद्रबाबू नायडू, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, योग गुरु आदरणीय बाबा रामदेव तथा पतंजलि योगपीठ के सह-संस्थापक आचार्य बालकृष्ण, हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री अनिल विज, सदी के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन प्रसिद्ध अभिनेता अभिषेक बच्चन और विवेक ओबेरॉय तथा अन्य वरिष्ठ जनों से आत्मीय भेंट की तथा प्रभु श्रीराम जी की प्राण-प्रतिष्ठा में पधारने के लिए धन्यवाद दिया.'



Ramlala Pran Pratishtha: रामलला की मूर्ति बनाने के लिए कई रात जगे मूर्तिकार अरुण योगीराज, कहा- 'ऐसे भी दिन थे जब हम मुश्किल...'


एनडीए के साथ फिर आएंगे चंद्रबाबू नायडू 
इन तस्वीरों में चंद्रबाबू नायडू की तस्वीर इसलिए भी खास बन जाती है क्योंकि पिछले साल ही एनडीए से खटास आने के बाद चंद्रबाबू नायडू भाजपा से अलग हो गए थे, उन्होंने केंद्र सरकार पर आंध्र प्रदेश की अनदेखी का आरोप लगाया था. यही नहीं जब ज़्यादातर विपक्षी दलों ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को बीजेपी का कार्यक्रम बताकर दूरी बनाए रखी ऐसे में वो इस कार्यक्रम में शामिल हुए और बीजेपी नेताओं के साथ भी घुलते-मिलते नजर आए. यही वजह है कि लोकसभा चुनाव से पहले माना जा रहा है कि चंद्रबाबू नायडू बीजेपी के साथ आ सकते हैं.