Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग से पहले एक राजा भैया की तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर कुंडा विधायक की तस्वीर सामने आने के बाद फिर से सियासी हलचल को हवा मिल गई है. यह तस्वीर ऐसे वक्त में सामने आई है जब अंतिम चरण का चुनाव प्रचार गुरुवार की शाम को खत्म हो जाएगा. 


राजा भैया की मुलाकात गोड्डा से लगातार तीसरी बार सांसद निशिकांत दुबे से हुई है. सूत्रों की मानें तो इन दोनों नेताओं की मुलाकात झारखंड़ में हुई है. इस मुलाकात की तस्वीर खुद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'रघुराज प्रताप सिंह ( राजा भैया ) जी से आज मुलाकात हुई और विभीन्न मुद्दों पर विशेष चर्चा हुई.'



हालांकि इन दोनों नेताओं के बीच की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. यह मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब बीते दिनों राजा भैया ने बीजेपी को समर्थन देने से इनकार कर दिया था. हालांकि इसके बाद कई मीडिया रिपोर्टस में दावा किया गया कि उनके समर्थक समाजवादी पार्टी के साथ हैं और कई सीटों पर इसका प्रभाव पड़ सकता है.


Weather Update: प्रयागराज में टूटा 30 साल पुराना रिकार्ड, सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात, अभी राहत के आसार नहीं


अनुप्रिया से नाराजगी
राजा भैया के समर्थकों की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं. इन तस्वीरों ने ही सियासी हलचल को और हवा दी. हालांकि इसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा राजा भैया के खिलाफ दिया गया बयान सुर्खियों में रहा था. इसके बाद राजा भैया के नाराज होने की अटकलें काफी सुर्खियों में रही थी. 


कुछ मीडिया रिपोर्टस में दावा किया गया कि राजा भैया के समर्थक अब मिर्जापुर पहुंच गए हैं और वह अनुप्रिया पटेल के खिलाफ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. बता दें कि मिर्जापुर सीट पर अंतिम चरण के दौरान एक जून को वोट डाले जाएंगे. इस सीट पर बीते दो चुनावों में अनुप्रिया पटेल ने जीत दर्ज की है.