Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों की तारीखों के एलान में अब बस कुछ घंटे का समय बचा है. इसी बीच समाजवादी पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी करते हुए एक सीट तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ी है. वहीं अब इस सीट पर टीएमसी ने भी अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है. टीएमसी ने इस सीट पर ललितेश पति त्रिपाठी को टिकट दिया है. 


टीएमसी ने लिस्ट जारी करते हुए लिखा- "अध्यक्ष ममता बनर्जी के मार्गदर्शन और प्रेरणा के तहत हमें उत्तर प्रदेश के भदोही सीट से टीएमसी के उम्मीदवार की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है." वहीं टीएमसी से टिकट मिलने पर ललितेश पति त्रिपाठी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है, उन्होंने टीएमसी अध्यक्ष और सीएम ममता बनर्जी और सपा मुखिया अखिलेश यादव का आभार जताया है.






ललितेश पति त्रिपाठी ने एक्स पर लिखा- "मां-माटी-मानुष की लड़ाई को भदोही की पावन जनता के साथ लड़ने का सौभाग्य मुझे देने के लिए ममता बनर्जी 'दीदी' का धन्यवाद. अखिलेश यादव का अत्याचारी हुकूमत के विरुद्ध टीएमसी का सशक्त विकल्प जैसे सहर्ष स्वागत करने पर विशेष आभार. करेंगे, लड़ेंगे, और जीतेंगे!"


कौन हैं ललितेश पति त्रिपाठी


ललितेश पति त्रिपाठी उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमला पति त्रिपाठी के परपौत्र हैं और वह कांग्रेस के टिकट पर 2012 में चुनाव जीतकर मीरजापुर के मड़िहान से विधायक रह चुके हैं. इसके बाद साल 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़े थे लेकिन उस चुनाव में वह हार गए. इसके बाद साल 2021 में ललितेश पति त्रिपाठी कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गए थे. अब टीएमसी ने उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए भदोही से उम्मीदवार बनाया है.


Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव ने चंद्रशेखर आजाद को नहीं दी नगीना सीट, सपा मुखिया को चुनौती देना पड़ा भारी?