Lok Sabha Election 2024: भदोही सीट से ललितेश पति त्रिपाठी TMC के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव? सपा की लिस्ट से हुआ खुलासा
Lalitesh Pati Tripathi News: ललितेश पति त्रिपाठी यूपी की सियासत के प्रतिष्ठित परिवार से आते हैं और इस समय वह टीएमसी से जुड़े हैं. ललितेश पति त्रिपाठी पूर्व सीएम कमला पति त्रिपाठी के परपौत्र हैं.
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सपा ने अपने 6 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है, जबकि सपा ने भदोही की सीट तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ दी है. सपा की इस लिस्ट के बाद माना जा रहा है कि यूपी की भदोही सीट से टीएमसी के टिकट पर ललितेश पति त्रिपाठी चुनाव लड़ सकते हैं.
बता दें कि ललितेश पति त्रिपाठी यूपी की सियासत के प्रतिष्ठित परिवार से आते हैं और इस समय वह टीएमसी से जुड़े हैं. ललितेश पति त्रिपाठी यूपी के भूतपूर्व सीएम कमला पति त्रिपाठी के परपौत्र हैं. ललितेश पति त्रिपाठी पहले कांग्रेस पार्टी में थे और वह प्रियंका गांधी के करीबी माने जाते थे. हालांकि उन्होंने कांग्रेस को उपेक्षा का आरोप लगाकर छोड़ दिया था.
ललितेश पति त्रिपाठी साल 2012 में मड़िहान विधानसभा से जीत दर्ज कर विधायक भी बने थे लेकिन साल 2019 के लोकसभा चुनाव में ललितेश पति त्रिपाठी हार गए. फिर ललितेश पति त्रिपाठी साल 2021 अक्टूबर में अपने पिता राजेशपति त्रिपाठी के साथ टीएमसी में शामिल हो गए थे. खुद ममता बनर्जी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी.
उत्तर प्रदेश की भदोही सीट साल 2009 में अस्तित्व में आई और इस सीट पर पहले चुनाव में मायावती की पार्टी बसपा ने जीत दर्ज की. इस सीट पर बसपा के गोरखनाथ पांडे की जीत हुई थी. इसके बाद फिर साल 2014 के चुनाव में भदोही सीट पर बीजेपी के वीरेंद्र सिंह मस्त ने जीत का परचम लहराया और फिर साल 2019 के चुनाव में बीजेपी के रमेश चंद्र बिंद ने बसपा के रंगनाथ मिश्रा को हराकर जीत दर्ज की. अब 2024 के चुनाव में देखने ये है कि टीएमसी के इस चुनाव में आने से बीजेपी हैट्रिक लगा पाएगी या नहीं.
UP News: ‘चुनावी चंदे की मार अबकी...', इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला