UP Lok Sabha Election 2024 Live: एसटी हसन बोले- मुझे जो कहा गया वो किया, रामपुर से असीम रजा ने भी किया नामांकन
UP Lok Sabha Election 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के नामांकन का बुधवार को अंतिम दिन है. इस दौरान बीजेपी और समाजवादी पार्टी के कई उम्मीदवार अपना पर्चा भरेंगे.
रामपुर -आज़म के क़रीबी असीम रज़ा ने भी भरा पर्चा
सपा सूत्रों के मुताबिक आज़म खान और अखिलेश यादव के बीच रामपुर सीट को लेकर घमासान शुरू हो चुका है इसीलिए शिवपाल यादव डेमेज कंट्रोल के लिए आज़म खान से मिलने सीतापुर जेल जा रहे हैं. कल जो रामपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान आज़म खान के करीबियों ने किया था अखिलेश यादव उस से बहुत नाराज़ हैं और उन्होंने मुहिबुल्लाह नदवी को रामपुर का प्रत्याशी बना दिया.
रामपुर कलेक्ट्रेट में सपा की ओर से प्रत्याशी मोहिबुल्लाह नदवी अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे..
मुरादाबाद: सपा से अपना नामांकन कराने के बाद सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने कहा कि मैं मुरादाबाद वालों का दिल जीतने आई हूँ राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विश्वास जताया है आजम खान जी का आशीर्वाद है मुझे पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. डॉ एस टी हसन भी मेरे भाई हैं मुझे यकीन है आप सब का मुझे साथ मिलेगा. टिकट के विवाद पर कहा सब ठीक हो जायेगा.
मुरादाबाद: अभी तक सपा का कोई नेता प्राइवेट जेट से मुरादाबाद या रामपुर नहीं पहुंचा है. सपा नेता दिवेन्द्र उपाध्याय को संशोधित पेपर लेकर पहुंचना था लेकिन नहीं पहुंचे है. नरेश उत्तम पटेल के आने की भी चर्चा थी लेकिन कोई नहीं आया है. सूत्रों के मुताबिक अब रामपुर से मौलाना मुहिबुल्लाह नदवी और मुरादाबाद से रुचि वीरा का ही टिकट फाईनल रहेगा.
मथुरा में हेमा मालिनी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी का धन्यवाद, क्योंकि उन्होंने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया है. पिछले 10 साल से मथुरा के सभी भाईयों, नेताओं ने मेरा साथ दिया है.भगवान श्री कृष्ण की सेवा करने का अवसर तीसरी बार मिला. योगी जी की विशेष कृपा के लिए धन्यवाद. अयोध्या तो सिर्फ झांकी है, काशी मथुरा बाकी है...मुझे लगता है ये होगा और मैं भी देख पाऊंगी.
समाजवादी पार्टी से सपा नगर अध्यक्ष आसिम राजा ने पर्चा खरीदा. उधर सूत्रों की माने तो रामपुर से मुहिबुल्लाह नदवी सपा से चुनाव लड़ेंगे. भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं बसपा प्रत्याशी जीशान खान ने नामांकन भी किया. सपा के टिकिट पर घमासान जारी है.
एसटी हसन से जुड़े सवाल के जवाब पर रुचि ने कहा कि वह मेरे बड़े भाई हैं. हसन का टिकट सवाल कटने के सवाल पर रुचि ने कहा कि मुझे इस बारे में नहीं पता है. आप यह उनसे पूछिए. लखनऊ से उनको नामांकन से रोके जाने के सवाल पर रुचि ने कहा कि मैं नामांकन कराने जा रहीं हूं. मुझे किसी ने नहीं रोका है.
रामपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी नेत घनश्याम सिंह लोधी ने नामांकन किया. इस दौरान उनके साछथ प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी सहित स्वार सीट से अपना दल एस के विधायक सफीक अहमद अंसारी मौजूद रहे. पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार नकवी मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैदान में डटने से ज्यादा भागने बाले दिखाई पड़ रहे है. मैदान में डटने वाले कम है. भागने वाले ज्यादा हैं और रणछोड़ बहादुर कम दिखाई पड़ रहे है,और इसी के नजारे यहां पर आपको दिखाई पड़ेंगे,
मुरादाबाद लोकसभा सीट पर रुचि वीरा ने नामांकन कर दिया है. वही पार्टी की आधिकारिक उम्मीदवार होंगी.
सपा से bjp में शामिल हुए बागी नेता हेम राज वर्मा अब निर्दलीय नही लड़ेंगे चुनाव. लोध राजपूत समाज के बड़े नेता हेमराज वर्मा की जितिन प्रसाद से हुई वार्ता. जल शक्ति मंत्री के नेतृत्व में जितिन प्रसाद की नामाकन जनसभा मंच पर नही नजर आए हेमराज वर्मा,जितिन प्रसाद ने कहा सब एक साथ मिलकर bjp को विजयी बनाएंगे.
मुरादाबाद: सपा सांसद और प्रत्याशी डॉ एस टी हसन के भाई ने दी जानकारी कहा रुचि वीरा का टिकिट कैंसिल होगा. नरेश उत्तम डॉ एस टी हसन के लिए संसोधित लेटर लेकर आ रहे है.
रामपुर लोकसभा चुनाव से जुड़ी हुई बड़ी खबर . कल के प्रेस कांफ्रेंस के बाद आजम खान गुट के आसिम रजा ने खरीदा पर्चा . आज़म खान के बेहद करीबी हैं आसिम रज़ा
अखिलेश यादव ने सपा के टॉप लीडर्स को लखनऊ बुलाया है. सपा मेरठ लोकसभा सीट पर प्रत्याशी बदल सकती है. मेरठ लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में होना है चुनाव वहां भानु प्रताप सिंह को टिकट दिया गया था. पहले चरण में यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. इनमें सहारनपुर, कैराना, मुरादाबाद, रामपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना और पीलीभीत शामिल हैं.
मुरादाबाद और रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को लेकर सुबह से सस्पेंस बना हुआ था, सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर ये है कि एसटी हसन को रामपुर से उम्मीदवार बनने को कहा गया था लेकिन एसटी हसन ने रामपुर जाने से इनकार कर दिया, अब एसटी हसन मुरादाबाद से ही एसपी के उम्मीदवार होंगे
मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी ने कहा कि - मैं भाग्यावान हूं की योगी जी प्रचार का शुभारंभ यहां से कर रहे है. कंगना बहुत अच्छी कलाकार है. अपने अस्तित्व के लिये कंगना ने लडाई लडीं है. कंगना के बारे में जो कांग्रेस नेता ने जो बोला है वह गलत बोला है. मोदी जी और योगी जी महिला का सम्मान करते है.
रामपुर लोकसभा सीट को लेकर बड़ी खबर आई है. रामपुर लोकसभा सीट को लेकर सूत्रों के हवाले से खबर है कि सपा ने दिल्ली पार्लियामेंट मस्जिद के इमाम मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को प्रत्याशी बनाया है . सूत्रों के अनुसार आज मोहिबुल्लाह नदवी नामांकन कर सकते हैं. आज नामांकन का आखिरी दिन है . आज दोपहर 3:00 बजे तक होगा नामांकन
मुरादाबाद सीट अब एसटी हसन ही वहां चुनाव लड़ेंगे. रुचि वीरा को पार्टी ने नामांकन करने से मना कर दिया है. कल रात एसटी हसन का टिकट कटने के बाद से पार्टी समर्थकों में नाराजगी थी. दरअसल आजम खान किसी भी कीमत पर रुचि वीरा को मुरादाबाद से चुनाव लड़ाना चाहते थे. रुचि बिजनौर की रहने वाली हैं. उनका मुरादाबाद से कोई वास्ता भी नही था. लेकिन अब आज़म खां जो सीतापुर जेल में बंद है उनकी करीबी को समाजवादी पार्टी ने टिकट देने से इंकार कर दिया है. सूत्रों के हवाले से खबर आई है की हसन ही कैंडिडेट होंगे.
कुशीनगर में इस बार के लोकसभा चुनाव में नया गणित देखने को मिलेगा. अगर एक चुनाव को छोड़ दें तो 1991 के बाद एक तरह से कुशीनगर संसदीय सीट भाजपा की परंपरागत सीट के रूप में सामने आई. इस बार यानी कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन ऐसे कह ले (इंडिया) गठबंधन के बाद यहां का राजनीतिक समीकरण बदल गया है. ऐसे में यह सियासी चर्चा चल रही है कि भाजपा के जीत की हैट्रिक की राह उतनी आसान नहीं होगी.
समाजवादी पार्टी में आपस में ही ठन घई है. मुरादाबाद से एसटी हसन की जगह रुचि वीरा हो सकती उम्मीदवार हो सकती हैं. .रामपुर पर जेल से आजम की चिट्ठी आई है. इसमें लिखा यहां से अखिलेश चुनाव लड़ें ,
मुरादाबाद से सपा नेता रुचि वीरा ने दावा किया है कि उन्हें सपा की ओर से लोकसभा के लिए टिकट मिला है.
उत्तर प्रदेश में पहले चरण के अंतर्गत सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (सुरक्षित), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत पर चुनाव हो रहा है. इन सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा.
हालांकि सूत्रों की मानें तो अखिलेश यादव इस सीट पर अपने भतीजे और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को अपना उम्मीदवार बना सकते हैं. हालांकि आजम खान के करीबी आसिम रजा ने कहा है कि पिछले उपचुनाव में महिला वोटरों से बदतमीजी की गई थी. लोगों को वोट डालने तक नहीं दिया जा रहा था. इसके चलते चुनाव में भाग लेने का सवाल ही नहीं बनता है.
उत्तर प्रदेश में पहले चरण के तहत 8 सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. इन सीटों पर बुधवार को नामांकन का अंतिम दिन है. सभी आठ सीटें पश्चिम यूपी की हैं.
बैकग्राउंड
UP Lok Sabha Election 2024 Live: देश में पहले चरण के दौरान 112 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण के तहत उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर चुनाव होगा. इन आठ सीटों पर बुधवार को नामांकन का अंतिम दिन है. नामांकन के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी, बीजेपी और बीएसपी के कई उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान समर्थकों के साथ वजह शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना दम दिखाएंगे.
अंतिम दिन नामांकन करने वालों से योगी सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद हैं, जिन्हें बीजेपी ने वरुण गांधी की जगह पीलीभीत से अपना उम्मीदवार बनाया है. अभी सरकार में उनके पास लोक निर्माण की जिम्मेदारी है. जितिन प्रसाद के अलावा एनडीए के पांच और उम्मीदवार बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. जबकि बीएसपी और सपा के ज्यादातर उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
नामांकन के अंतिम दिन उत्तराखंड में बीजेपी और बीएसपी के उम्मीदवार पर्चा भरेंगे. उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों पर पहले चरण के तहत चुनाव हो रहा है. बीएसपी ने मंगलवार को ही राज्य की पांचों सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है. पार्टी ने हरिद्वार से मौलाना जमील अहमद काजमी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
वहीं नामांकन के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी ने रामपुर में अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. पार्टी आजम खान के गुट द्वारा की गई अपील और फिर चुनाव के बहिष्कार के एलान से असमंजस की स्थिति में फंस गई है. सपा ने इस सीट पर अभी तक कोई उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है. जबकि बुधवार को यहां नामांकन का अंतिम दिन है.
हालांकि सूत्रों की मानें तो अखिलेश यादव इस सीट पर अपने भतीजे और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को अपना उम्मीदवार बना सकते हैं. हालांकि आजम खान के करीबी आसिम रजा ने कहा है कि पिछले उपचुनाव में महिला वोटरों से बदतमीजी की गई थी. लोगों को वोट डालने तक नहीं दिया जा रहा था. इसके चलते चुनाव में भाग लेने का सवाल ही नहीं बनता है.
पहले चरण के तहत सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, कैराना, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत चुनाव हो रहा है. यहां 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -