Lok Sabha Election 2024: कौन हैं बीपी सरोज? महाराष्ट्र से शुरू की थी सियासी पारी, 181 वोट से जीता था पिछला चुनाव
UP Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में बुधवार को सात उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने मछलीशहर से अपने मौजूदा सांसद को फिर से उम्मीदवार बनाया है.
Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मछलीशहर सीट से बुधवार को अपने मौजूदा सांसद बीपी सरोज को टिकट दिया है. बीपी सरोज इस सीट से 2019 का चुनाव जीत चुके हैं. पिछले कुछ दिनों से जिन सीटों को लेकर असमंजस बरकरार था उन सीटों में एक मछलीशहर की सीट भी थी. इस सीट को लेकर के भी प्रत्याशी बदलने जैसी चर्चा हो रही थी लेकिन बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद को वहां से फिर से प्रत्याशी बना दिया है.
बीपी सरोज की गिनती महाराष्ट्र के बड़े उद्योगपतियों में होती है. 2019 में उन्होंने इसी सीट से बसपा के प्रत्याशी को हराकर जीत हासिल की थी. बीपी सरोज ने अपने राजनीतिक पारी की शुरुआत 2009 में महाराष्ट्र में की थी. उन्होंने महाराष्ट्र में बसपा के प्रदेश सचिव के रूप में पार्टी ज्वाइन की थी. उसके बाद वह 2012 में उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हुए और यहां बसपा के टिकट पर उन्होंने 2014 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था.
181 वोट से जीता था चुनाव
लेकिन 2014 की मोदी लहर में वह रामचरित्र निषाद के सामने लोकसभा का चुनाव हार गए थे. 2019 में बीपी सरोज ने अपनी मौजूदा पार्टी बसपा को छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था. इसके बाद भाजपा ने उन्हें इसी सीट से प्रत्याशी भी बनाया था और इस बार उनको इस सीट से जीत हासिल हुई थी. बीपी सरोज ने यह चुनाव मात्र 181 वोटो से जीता था. इस चुनाव में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी टी राम को मात्र 181 वोटो से हराया था.
बता दें कि बुधवार को बीजेपी ने सात प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. अब तक पार्टी ने राज्य में 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. जबकि पार्टी ने पांच सीट अपने सहयोगियों को दी है और अभी पांच और सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होना बाकी है. संभावना जताई जा रही है कि पहले चरण की वोटिंग के बाद इनके नाम का ऐलान होगा.