कांग्रेस को ज्यादा सीटें मिलेंगी? बीजेपी के सहयोगी नेता ने कर दिया बड़ा दावा
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए सपा-कांग्रेस का गठबंधन है. इस गठबंधन के तहत कांग्रेस यूपी की 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और बाकी सीटों पर वह सपा का समर्थन कर रही है.
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में चार चरणों का मतदान हो चुका है, वहीं वैसे-वैसे राजनीतिक समीकरण भी बदलते जा रहा है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव के पुराने साथी और बीजेपी के सहयोगी महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने एक बड़ा दावा किया है. बीजेपी के सहयोगी नेता केशव देव मौर्य ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस समजावादी पार्टी से अधिक सीटें जीतेगी.
महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने एक्स पोस्ट कर लिखा-"इस बार उत्तर प्रदेश में गजब होने जा रहा है, कांग्रेस अधिक सीट जीतेगी और समाजवादी पार्टी, कांग्रेस से कम सीट जीतेगी!". वहीं हाल ही में केशव देव मौर्य ने सपा से समर्थन वापस लिया था और इसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने बिना शर्त के एनडीए के समर्थन दिया है.
इस बार उत्तर प्रदेश मे गजब होने जा रहा हैं,
— Keshav Dev Maurya (@keshavdevmaurya) May 18, 2024
काॅंग्रेस अधिक सीट जीतेगी और
समाजवादी पार्टी, काॅंग्रेस से कम सीट जीतेगी.!
सपा से क्यों वापस लिया समर्थन
महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य के सपा से समर्थन वापस लेने की वजह जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा रहे हैं. क्योंकि उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाता हुए कहा था कि मैंने जानकारी मांगी कि क्या समाजवादी पार्टी गठबंधन मे जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा तो नहीं आ रहे हैं, अगर ऐसा है तो मैं समाजवादी पार्टी को समर्थन नहीं करूँगा लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया. हालांकि बाद में सपा ने उन्हें उम्मीदवार बना दिया. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी से वापस समर्थन लेने का एलान किया था.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए सपा-कांग्रेस का गठबंधन है. इस गठबंधन के तहत कांग्रेस यूपी की 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं सपा ने एक सीट अपने खाते की टीएमसी के लिए छोड़ी और बाकी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. राज्य की 39 सीटों पर मतदान हो चुका और 41 सीटों पर अभी वोटिंग बाकी है.
'वोट इतना गिरे कि सब बम-बम हो जाए', बीजेपी सांसद रवि किशन की जनता से अपील