Lok Sabha Election 2024: राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) 28 जनवरी को देहरादून पहुंच रहे हैं. मल्लिकार्जुन खरगे अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार देहरादून आ रहे हैं. वे यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले सोमवार को उत्तराखंड कांग्रेस की प्रभारी बनाई गई कुमारी शैलजा भी देहरादून पहुंची थी. लोकसभा चुनाव से पहले खरगे का उत्तराखंड दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
28 तारीख को मल्लिकार्जुन खरगे देहरादून पहुंचेंगे, यहां पर वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस में बढ़ती दरार को कम करने के लिए कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता लगातार दौरा कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव बेहद नजदीक हैं ऐसे में कांग्रेस के तमाम नेताओं को एकजुट करने के लिए केंद्रीय नेता प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में 28 जनवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़े गए देहरादून पहुंच रहे हैं.
उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा देहरादून पहुंची थी यहां पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हम एकजुट है और लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी कर रहे हैं. वही, 28 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे देहरादून पहुंच रहे हैं. खरगे का अध्यक्ष बनने के बाद यह पहला दौरा होगा जब वह देहरादून पहुंच रहे हैं. इसके लिए उत्तराखंड कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है.
गुटबाजी खत्म कर पाएगी कांग्रेस
लोकसभा चुनाव बेहद नजदीक है ऐसे में पार्टी नेताओं के बीच टकराव एक बार फिर कांग्रेस के लिए नुकसान दायक साबित हो सकता है. ऐसे कांग्रेस नेताओं का उत्तराखंड दौरा तेज होता जा रहा है. कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता लगातार देहरादून और उत्तराखंड का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस की नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा भी देहरादून पहुंची थी. अब 28 तारीख को मल्लिकार्जुन खरगे भी देहरादून पहुंच रहे हैं. लोकसभा चुनाव से कांग्रेस नेताओं की उत्तराखंड में सक्रियता बढ़ती जा रही है. अभी मौजूदा समय में प्रदेश की सभी पांचो लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir Opening: सूर्यदेव करेंगे रामलला का तिलक, जानें- क्या है इसके पीछे का विज्ञान? हर साल ऐसे होगा ये काम