Lok Sabha Election 2024: BJP सांसद वरुण गांधी को टिकट नहीं मिलने पर मां मेनका की प्रतिक्रिया, थम गई अटकलें
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने मेनका गांधी को सुल्तानपुर सीट से टिकट दिया है लेकिन पीलीभीत से वरुण का टिकट काट दिया है. जिसके बाद उनके चुनाव लड़ने को लेकर पर कयास लग रहे हैं.

UP Lok Sabha Election 2024: पीलीभीत से टिकट कटने के बाद बीजेपी सांसद वरुण गांधी सुर्खियों में बने हुए हैं. आज पीलीभीत से नामांकन पत्र भरने का आखिरी दिन हैं ऐसे में उनके अगले कदम पर सबकी निगाहें टिकी हैं. वहीं दूसरी ओर मेनका गांधी को लेकर भी चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि पुत्रमोह में वो भी कोई बड़ा कदम उठा सकती है. इस पूरे मुद्दे पर मेनका गांधी का बयान सामने आया है.
बीजेपी ने पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट कटने के बाद से ही मेनका गांधी को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे कि वो सुल्तानपुर से चुनाव लड़ेंगी या नहीं? जिस पर मेनका गांधी ने अपना पक्ष रखा है. हिन्दी अखबार दैनिक जागरण के अनुसार मेनका गांधी ने कहा कि वो सुल्तानपुर से चुनाव लड़ेंगी.
मेनका के बयान से अटकलें बंद
मेनका गांधी ने चुनाव न लड़ने की खबरों को अफवाह बताया और कहा कि ये सब अफवाह है. मैं अगले सोमवार यानी एक अप्रैल को सुल्तानपुर जा रही हूं, जिसके बाद तमाम अटकलों पर विराम लग गया है. मेनका के इस रुख से साफ हैं कि वो पार्टी से नाराज नहीं है और सुल्तानपुर सीट पर बीजेपी के टिकट से ही चुनाव लड़ रही है.
जानकारों का कहना है कि मेनका गांधी बीजेपी का बड़ा चेहरा है और वो अपने क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को मुखर होकर उठाती रही है. यही नहीं सुल्तानपुर के लोगों के बीच उनकी छवि भी अच्छी रही है. जन समस्याओं से जुड़े मुदेद हो या फिर तमाम पार्टी का कार्यक्रम एक सांसद के तौर पर वो काफी सक्रिय रही है. यही वजह है कि पार्टी ने किसी नए चेहरे की बजाय उनपर फिर से भरोसा जाता है.
चार सेट खरीदे थे नामांकन पत्र
दूसरी तरफ वरुण गांधी को लेकर स्थिति साफ नहीं हो सकती है. लिस्ट आने से पहले ही पीलीभीत से चार सेट नामांकन पत्र खरीदने वाले वरुण गांधी क्या करेंगे. क्या वो इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या फिर सपा और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस दोनों की ओर से उनके लिए दरवाज़े खुले हैं. लेकिन, वरुण ने अपना रुख साफ नहीं किया है.
इन तमाम बातों के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान भी सुर्खियों में बना हुआ है. वरुण गांधी पर चौधरी ने कहा कि वो बीजेपी के सिपाही है और उन्हें उम्मीद है कि वो पार्टी को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे.
Lok Sabha Election 2024: अखिलेश-मायावती में सीक्रेट डील! यूपी में बड़ा खेल, जिंदा हुई पुरानी यादें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

