PM मोदी की जीत के लिए काशी में BJP नेताओं ने डाला डेरा, वाराणसी पहुंचे कई नेता
Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र के पदाधिकारी और शीर्ष नेता महीनों से प्रधानमंत्री मोदी को बड़ी जीत दिलाने के लिए जनपद में प्रचार प्रसार कर रहे हैं.
UP Lok Sabha Election 2024: देश की सबसे बड़ी वीआईपी सीट पर 1 जून को वोटिंग होगी और वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार प्रसार में यहां पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. शहर के ज्यादातर नुक्कड़ चौराहे और प्रमुख जगहों पर भारतीय जनता पार्टी के न केवल स्थानीय पदाधिकारी कार्यकर्ता चुनाव प्रचार करते देखे जा रहे हैं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी को बड़ी जीत दिलाने के लिए खुद गृहमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, 2 मुख्यमंत्री सहित लगभग आधा दर्जन स्टार प्रचारकों ने कमान संभाल रखी है. इसके अलावा मेरठ से प्रत्याशी और रामायण सीरियल में प्रभु राम की भूमिका में रहने वाले अरुण गोविल भी वाराणसी पहुंच चुके हैं.
पीएम मोदी के लिए बीजेपी नेता काशी पहुंचे
भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र के पदाधिकारी और शीर्ष नेता महीनों से प्रधानमंत्री मोदी को बड़ी जीत दिलाने के लिए जनपद में प्रचार प्रसार कर रहे हैं. वाराणसी में 1 जून कों सातवें चरण में वोटिंग होगी. 30 मई को प्रचार प्रसार थमने से ठीक पहले बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने काशी में डेरा डाल दिया है. गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम, केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री सहित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और मेरठ से बीजेपी के प्रत्याशी अरुण गोविल भी वाराणसी पहुंच गए हैं. वाराणसी की लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने 10 लाख वोटों से प्रधानमंत्री मोदी को जीत दिलाने के लिए तैयारी की है और अब इसके लिए यह बड़े नेता सीधे जनता से संपर्क कर रहे हैं.
वाराणसी के गली-चौराहे नुक्कड़ पर पहुंच रहें हैं बीजेपी नेता
आज यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी में ही दो जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसके अलावा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी कल वाराणसी में ताबड़तोड़ जनसभाओं को संबोधित किया. वाराणसी के पार्क, चौराहे, गली, नुक्कड़ पर न केवल बीजेपी कार्यकर्ता बल्कि बड़े नेता भी लोगों से सीधा संपर्क कर प्रधानमंत्री मोदी के लिए वोट मांगते नजर आ रहे हैं. इसी बीच बीजेपी नेताओं ने यह भी दावा कर दिया है कि इस बार एनडीए 400 से अधिक सीट जीतने जा रही है. ऐसे में अब देश की नजर 4 जून पर टिकी हुई है जब यह स्पष्ट होगा की जनता ने देश की कमान किसे सौंपी है.
इंटरनेशनल शूटर ने पिस्टल की बट से बीच सड़क पर युवक को पीटा, वीडियो वायरल होने पर एक्शन