Lok Sabha Election 2024: दक्षिण से मायावती और पश्चिम से अखिलेश यादव करेंगे चुनावी शंखनाद, नवरात्रि से होगा आगाज
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. उनके कई बड़े नेता रैलियां कर रहे है. वहीं सपा,बसपा अभी टिकट बंटवारे में ही फंसी है. पहले चरण का प्रचार प्रसार 17 अप्रैल को खत्म होने वाला है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार प्रसार में जुटी हुई है. दो चरणों का नामांकन खत्म हो चुका है. तीसरे चरण का नामांकन जारी है. भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम समेत प्रदेश के सभी बड़े नेता अलग-अलग जगह पर प्रचार प्रसार और रैली करते हुए दिखाई दे रहे हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बड़े नेता अभी भी टिकट बंटवारे में फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं.
पहले चरण का मतदान 8 सीटों के लिए 19 अप्रैल को होना है. इसलिए 17 अप्रैल की शाम 6:00 बजे प्रचार प्रसार थम जाएगा. इस लिहाज से प्रचार प्रसार को मात्र 11 दिन बचे हैं, लेकिन अभी तक समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का प्रचार प्रसार ठीक ढंग से शुरू नहीं हो पाया है.
दोनों पार्टियों इन दिनों प्रत्याशियों के मंथन में जुटी हैं. पहले चरण में सहारनपुर , कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में चुनाव है. इन 8 सीटों में मौजूदा सपा - कांग्रेस गठबंधन में सहारनपुर सीट कांग्रेस पार्टी लड़ रही है बाकी बची 7 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं.
सपा, बसपा टिकट अदला-बदली में ही लगे
समाजवादी पार्टी का तो पूरा दिन टिकटों की अदला बदली से लेकर रूठों को मनाने में जा रहा है. बीच चुनाव में समाजवादी पार्टी अलग-अलग संगठन के पदों पर अलग-अलग नेताओं को नियुक्त कर रही है. जिससे उस क्षेत्र और उस वर्ग के लोगों की कुछ नाराजगी को दूर किया जा सके.
समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के सूत्रों की माने तो दोनों दलों के बड़े नेता नवरात्रि से प्रचार प्रसार में उतरने वाले हैं. अखिलेश यादव पश्चिम उत्तर प्रदेश से अपना चुनाव प्रचार शुरू करने वाले हैं तो वहीं मायावती की पहली रैली दक्षिण में होने वाली है. इसके बाद मायावती फिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश से अपनी रैली की शुरुआत करेंगे.
ये भी पढ़ें: Mahoba Crime News: सफाईकर्मी के घर में की लाखों की चोरी, दबंग फायरिंग कर हुए फरार, एक की हालत गंभीर