BSP Candidate List: मायावती ने भीमराव अम्बेडकर को हरदोई से दिया टिकट, लोकसभा चुनाव के लिए बसपा की छठी लिस्ट जारी
Lok Sabha Election 2024: मायावती ने भीमराव अम्बेडकर को हरदोई से दिया टिकट, लोकसभा चुनाव के लिए बसपा की छठी लिस्ट जारी
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है. बसपा ने अपनी इस लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने हरदोई लोकसभा सीट से भीमराव अम्बेडकर को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके साथ ही बसपा ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार भी बदले हैं.
बसपा ने पीएम मोदी के खिलाफ अपने उम्मीदवार को बदला है. बसपा ने वाराणसी से सैय्यद नेयाज अली उर्फ मंजू भाई को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट पर पहले बसपा ने अतहर जमाल लारी को टिकट दिया था लेकिन अब मायावती ने मंजू भाई को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके साथ ही बसपा ने फिरोजाबाद सीट से अपना प्रत्याशी बदलते हुए चौधरी बशीर को उम्मीदवार बनाया है.
बसपा की छठवीं लिस्ट में इन्हें मिला टिकट
हरदोई से भीमराव अंबेडकर
संतकबीरनगर से मोहम्मद आलम
फतेहपुर से मनीष सिंह सचान
फिरोजाबाद से चौधरी बशीर
सीतापुर से महेंद्र सिंह यादव
महराजगंज से मोहम्मद मौसमे आलम
मिश्रिख से बी.आर अहिरवार
वाराणसी से सैयद न्याज अली
मछलीशहर से कृपा शंकर सरोज
भदोही से अतहर अंसारी
फूलपुर से जगन्नाथ पाल
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर बसपा अकेले ही चुनाव लड़ रही है. इस चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती और उनके भतीजे आकाश आनंद ताबड़तोड़ रैलियां भी कर रहे हैं. बसपा ने यूपी की अधिकतर सीटों पर अपने प्रत्याशी भी मैदान में उतार दिए हैं. बसपा ने अपने पिछले चुनाव में जीते प्रत्याशियों में से किसी एक प्रत्याशी को भी टिकट नहीं दिया है. बसपा ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बसपा ने पिछला चुनाव सपा के साथ मिलकर लड़ा था, हालांकि अब पार्टी अकेले ही चुनावी मैदान में है.