Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय समन्वयक और स्‍टार प्रचारक आकाश आनन्द ने शनिवार को दावा किया कि बसपा को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) समेत कई राजनीतिक दल 'चुनावी बॉण्ड' के चक्रव्यूह में फंसे हैं.


बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे और उनके घोषित राजनीतिक उत्तराधिकारी आकाश आनन्द ने शनिवार को नगीना में बसपा उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा, सपा सहित कई राजनीतिक दल साढ़े सोलह हजार करोड़ रुपये के 'चुनावी बॉण्ड' के चक्रव्यूह में फंसे हैं जबकि बसपा इस बांड का हिस्सा नहीं है.


उन्होंने कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था में भारत के आगे बढ़ने का भाजपा सरकार का दावा झूठा है. आकाश आनन्‍द ने दावा किया कि जब दस वर्ष पूर्व भाजपा केंद्र की सत्ता में आयी तब भारत पर 58 लाख 60 हजार करोड़ रुपये का विदेशी कर्ज था और अब देश 152 लाख करोड़ रुपये के कर्ज में डूबा हुआ है.


Lok Sabha Election 2024: मशहूर सिंगर कन्हैया मित्तल का अमेठी पर गाया हुआ ये गाना वायरल, देखें Video


पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही बीजेपी- आकाश आनंद
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने लोगों को रोजगार नहीं दिया, उसने नौकरियां खा लीं तो मुफ्त राशन देने के सिवा क्या बचा है. उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल इंडिया का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार ने शिक्षा रोजगार और बुजुर्ग सुरक्षा की दृष्टि से देश को पीछे छोड़ दिया. बसपा नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटकर पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही है.


उन्होंने संविधान बचाने के लिए बसपा को जिताने की अपील की. बिजनौर जिले की नगीना (आरक्षित) सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. इस सीट पर बसपा ने सुरेन्द्र पाल को अपना उम्मीदवार बनाया है जिनका मुकाबला भाजपा के ओम कुमार, सपा के मनोज कुमार और आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद समेत अन्‍य उम्‍मीदवारों से है.


अनुसूचित जाति बहुल नगीना लोकसभा क्षेत्र में अपनी सभा में आकाश आनन्‍द ने भीम आर्मी के संस्थापक और यहां से आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार चंद्रशेखर आजाद पर भी निशाना साधा. अपने संबोधिन के दौरान उन्होंने कई बार चंद्रशेखर आजाद पर जुबानी हमले बोले हैं.