Lok Sabha Election 2024: मायावती के भतीजे आकाश आनंद इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? राजनीतिक हलचल तेज
Lok Sabha Elections 2024: बसपा सुप्रीमो मायावती ने हाल ही में आनंद को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया था. यदि आकाश आनंद लोकसभा चुनाव लड़ते हैं, तो चुनाव में यह उनका पहला मौका होगा.
UP News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती भी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जल्द ही यूपी का दौरा शुरू कर सकती हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है, न्यूज एजेंसी आईएएनएस की खबर के अनुसार पार्टी सूत्रों की मानें तो आकाश आनंद को अंबेडकर नगर सीट से मैदान में उतारा जा सकता है. इस समय अंबेडकर नगर सीट पर बसपा का कब्जा है और यहां 60 फीसदी से ज्यादा दलित वोटर्स हैं. इसके साथ ही अंबेडकर नगर सीट को बसपा का गढ़ माना जाता है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने हाल ही में आनंद को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया था. यदि आकाश आनंद लोकसभा चुनाव लड़ते हैं, तो चुनाव में यह उनका पहला मौका होगा और नतीजे पार्टी नेता के रूप में उनके भविष्य पर असर डाल सकते हैं. इसके साथ ही सूत्रों की मानें तो पार्टी बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को अकबरपुर सीट से मैदान में उतार सकती है, मिश्रा ने अब तक पार्टी के लिए कोई चुनाव नहीं लड़ा है.
इसके साथ ही पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ, एमएलसी भीमराव अंबेडकर को भी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा गया है. जहां तक पार्टी के लिए 2019 का लोकसभा चुनाव जीतने वाले दस सांसदों का सवाल है, उनमें से अधिकांश मायावती द्वारा एनडीए और I.N.D.I.A गठबंधन दोनों से दूर रहने के अपने फैसले की घोषणा के बाद विकल्प तलाश रहे हैं.
बसपा सांसद संगीता आजाद ने पीएम मोदी से की मुलाकात
वहीं गुरुवार को लालगंज सांसद संगीता आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सुर्खियां बटोरीं. इससे पहले जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव ने हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी. पिछले साल दिसंबर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वह राहुल के साथ भी नजर आए थे. वहीं पार्टी के अमरोहा से सांसद दानिश अली ने राहुल गांधी की तारीफ की थी और बाद में उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. इसके अलावा अपने सहारनपुर सांसद हाजी फजलुर्रहमान को भी बसपा इस चुनावों में टिकट देने से बचेगी.