UP Lok Sabha Election 2024: मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद की यूपी की सियासत में धमाकेदार एंट्री, 25 दिन लगातार करेंगे रैली
BSP Election Campaign 2024: लोकसभा चुनाव जीत का परचम लहराने के लिए बहुजन समाज पार्टी पूरा जोर लगा रही है. अब चुनाव प्रचार के जरिए जनता सो साधने को लेकर बसपा इस दिग्गज की एंट्री कराने जा रही है.
Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी पूरा जोर लगा रही है. एक के बाद एक चुनाव प्रचार कर रही है और जनता तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. अब बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद की उत्तर प्रदेश की राजनीति में एंट्री होने जा रही है. बसपा सुप्रीमो मायावती चुनाव प्रचार में जान फूंकने को लेकर अपने उत्तराधिकारी आकाश आनंद को चुनाव प्रचार में उतारने का फैसला किया है. आकाश आनंद 6 अप्रैल से लेकर 1 मई तक यूपी में धुआंधार प्रचार करने वाले हैं.
लोकसभा चुनाव में जीत का डंका बजाने को लेकर बसपा चुनावी प्रचार पर जोर दे रही है. अब प्रदेश के पूर्व सीएम मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद भी चुनाव प्रचार में दिखेंगे. ये इसलिए भी जरूरी है क्योंकि आकाश को मायावती ने अभी तक यूपी और उत्तराखंड से दूर रखा हुआ था. आकाश को उत्तराधिकार घोषित करने के बाद भी उनके पास उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का प्रभार नहीं है, लेकिन अब वह चुनाव प्रचार के दौरान जनता को बसपा को वोट देने को लेकर रिझाने वाले हैं.
यूपी में लोकसभा चुनाव को लेकर आकाश आनंद का चुनावी कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है.
- 6 अप्रैल को एक चुनावी सभा दिल्ली से कार की तरफ से कार्यक्रम किया जायेगा. चुनावी सभा दोपहर 12 बजे से शुरू किया.
- 7 अप्रैल को दो चुनावी सभा का आयोजन किया गया है. दोपहर 12 बजे खुर्जा कस्बा, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर पहुंचकर चुनाव प्रचार करेंगे. दूसरी सभा शाम 4 बजे से, साहिबाबाद (गाजियाबाद लोकसभा) में किया जाएगा.
6 अप्रैल, 7, 8, 11, 13, 17, 25, 25. 26, 28 अप्रैल, 1 मई को आकाश आनंद इस स्थान पर जाकर चुनाव प्रचार करेंगे. आकाश आनंद इस तरह बरेली मंडल, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, सहारनपुर, कैराना, गोरखपुर, बस्ती मंडल, वाराणसी, आजमगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर, अयोध्या और कई लोकसभा क्षेत्रों में जाकर बसपा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे और जनता से संपर्क करेंगे.
ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari Health: मुख्तार अंसारी की बिगड़ी तबीयत, भाई अफजाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को कर दिया फोन, बताई वजह