Lok Sabha Election 2024: 'पीएम मोदी के साथ हैं या किसानों के साथ', कांग्रेस ने जयंत चौधरी से मांगा जवाब
Meerut News: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा कि चौधरी चरण सिंह की विरासत को जयंत चौधरी ने कमजोर किया. जयंत चौधरी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरह शक की नजर से देखे जाएंगे.
UP Lok Sabha Election 2024: रालोद प्रमुख जयंत चौधरी के पाला बदलने पर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने सियासी तीरों की बौछार की. उन्होंने पूछा कि जयंत चौधरी पीएम मोदी के साथ हैं या प्रदर्शनकारी किसानों के साथ हैं. रागिनी नायक ने कहा कि चौधरी चरण सिंह की विरासत को जयंत चौधरी ने कमजोर किया. चौधरी चरण सिंह जीवित होते तो जरूर कहते कि भारत रत्न से ज्यादा अन्नदाता महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि जयंत के एनडीए का दामन थामने से किसानों का मनोबल जरूर कमजोर होगा. उन्होंने पुराने पन्ने पलटते हुए कहा कहा कि जयंत चौधरी 750 किसानों की शहादत को भूल गए. भविष्य में जयंत चौधरी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरह शक की नजर से देखे जाएंगे.
जयंत चौधरी के पाला बदलने पर कांग्रेस का तीखा हमला
रागिनी नायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का सपा से मजबूत गठबंधन है. सपा और कांग्रेस का गठबंधन मजबूती के साथ लोकसभा का चुनाव लड़ेगा. जयंत चौधरी के छोड़ने से इंडिया गठबंधन पर फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि दो लोकसभा चुनाव में रालोद एक भी सीट जीत नहीं पाई थी. इस बार के लोकसभा चुनाव में भी कहानी जीरो होगी. ऐसा नहीं है कि पश्चिमी यूपी में कांग्रेस को नुकसान होगा. कांग्रेस अखिलेश यादव के साथ मजबूती से चुनाव लड़कर जीत दर्ज करेगी. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने पीएम मोदी को भी निशाने पर लिया.
'बीजेपी सरकार के 10 साल का कार्यकाल अन्याय का है'
उन्होंने कहा कि बीजेपी का श्वेत पत्र झूठ का पुलिंदा और पीएम मोदी की गारंटी सफेद झूठ है. एक तरफ जनरल डायर तो दूसरी तक देश चलाने वाले कायर हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के 10 साल का कार्यकाल अन्याय का है. यूपीए की सरकार में बीजेपी का नारा था कि महंगाई डायन खाय जात है और अब महंगाई डार्लिंग हो गई. निहत्थे किसानों पर आंसू गैस के गोले और रबड़ की गोलियां चलाई जा रही हैं. देश में बेरोजगारी चरम पर हैं. उन्होंने बेरोजगारी और भूखमरी का आंकड़ा भी सामने रखा. मेरठ के कांग्रेस कार्यालय से राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रही थीं. रागिनी नायक के निशाने पर जयंत चौधरी और पीएम मोदी रहे.