Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में वोटिंग होनी है. ऐसे में पश्चिमी यूपी की इस सीट पर चुनावी घमासान तेज हैं, बीजेपी की ओर से इस सीट से रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल मैदान में हैं. ऐसे में ये सीट वीआईपी सीट बन गई है. अरुण गोविल ने दावा किया कि इस सीट भाजपा की है जीत होगी.
अरुण गोविल बाहरी प्रत्याशी हैं. ऐसे में मेरठ के जातीय और सियासी समीकरण से उनके लिए कितनी परेशानी हो सकती है इसके सवाल पर अरुण गोविल ने कहा कि मेरठ के जातीय समीकरण की सारी बातें अपनी जगह हैं लेकिन, इसमें कोई शक नहीं है कि यहां भाजपा की जीत होगी. इसके साथ ही जो दूसरे समीकरण हैं. इन सबके पीछे नरेंद्र मोदी जी हैं. उनका जो ब्रांड वैल्यू है वो बहुत ज़्यादा है. क्योंकि उन्होंने बार-बार अपने आपको साबित किया हैं.
चुनाव में जीत पर किया दावा
अरुण गोविल ने कहा, ये चुनाव दरअसल विकसित भारत के लिए चुनाव हैं. जातीय समीकरण के बावजूद अगर जनता विकसित भारत को नहीं देख पाएगी तो मुझे नहीं लगता है कि जनता उसे उस तरह देख पाएगी. जनता को भी पता है कि कौन देश के बारे में बात कर रहा है और कौन नहीं. ये भी एक फैक्ट है.
उन्होंने कहा, भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड इतना अच्छा रहा है. अकेला ऐसा दल है जो राष्ट्रवाद की बात करते हैं. तीसरी बात ये मेरी जो छवि है. ये ठीक है उसे रामजी से जोड़ा जाता है लेकिन मेरी छवि बहुत साफ है. एक ऐसा इंसान है जो ईमानदार है, जो सच बोलता है ये सारी फैक्टर्स हैं जिससे मुझे कोई भी शक नहीं है कि हमारी निश्चित तौर से जीत होगी.
अरुण गोविल ने प्रसिद्ध पौराणिक धारावाहिक रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाई थी, जिसके बाद से कई लोग आज भी उनमें वहीं छवि देखते हैं. बीजेपी का मानना है कि इससे उनकी पार्टी को फायदा होगा. वहीं दूसरी ओर से सपा से इस सीट पर सुनीता वर्मा मैदान में हैं तो बसपा ने यहां से त्यागी समुदाय के देवव्रत त्यागी को टिकट दिया है.