Lok Sabha Election 2024: जून की तपती गर्मी में कार्यक्रम शुरू होने का BJP ने किया बचाव, मंत्री जयवीर सिंह क्या बोले?
Mission 2024: मंत्री जयवीर सिंह (Jaiveer Singh) ने कहा कि 2024 में पीएम पद की कोई वेकैंसी खाली नहीं है. योगी और मोदी के नेतृत्व में किसी का चांस नहीं है. बीजेपी उत्तर प्रदेश से 80 सीटें जीतेगी.
![Lok Sabha Election 2024: जून की तपती गर्मी में कार्यक्रम शुरू होने का BJP ने किया बचाव, मंत्री जयवीर सिंह क्या बोले? Lok Sabha Election 2024 minister Jaiveer Singh defended BJP preparation in June ANN Lok Sabha Election 2024: जून की तपती गर्मी में कार्यक्रम शुरू होने का BJP ने किया बचाव, मंत्री जयवीर सिंह क्या बोले?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/06/ba19e8e0d37112af1e4e48ddd1cf18d01686046147921211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: 2024 के महासंग्राम की तैयारियों में जुटी बीजेपी का कई कार्यक्रम चल रहा है. भीषण गर्मी में शुरू हुए कार्यक्रमों का बीजेपी ने बचाव किया है. मंत्री जयवीर सिंह (Jaiveer Singh) ने कहा कि सेना का युद्ध अभ्यास विषम परिस्थितियों में कराया जाता है. सैनिक लगातार संघर्ष के लिए दृढ़ संकल्पित रहते हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए शुरू हुए कार्यक्रम पर कहा कि बीजेपी हमेशा इलेक्शन मोड में रहती है. 2024 के लोकसभा चुनाव भी दूर नहीं हैं. नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल का कार्यकाल पूरा हुआ है. 1 जून से बीजेपी ने महा जनसंपर्क अभियान शुरू किया है. महा जनसंपर्क अभियान में बूथ कार्यकर्ता से लेकर पन्ना प्रमुख और राष्ट्रीय पदाधिकारियों तक को जोड़ा गया है.
अखिलेश यादव की रथयात्रा पर क्या बोली बीजेपी?
अखिलेश यादव की रथयात्रा पर भी मंत्री जयवीर सिंह ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का 2022 में भी विजय रथ निकला था. विजय रथ यात्रा का परिणाम क्या निकला? लोकतंत्र में हर एक को पार्टी का विस्तार और संघर्ष करने, नीतियों को जनता के बीच ले जाने, अपनी बात कहने का अधिकार होता है. लेकिन पीएम पद के लिए अभी कोई वैकेंसी खाली नहीं है. मोदी और योगी के नेतृत्व में किसी के लिए कोई चांस नहीं है.
'प्रियंका गांधी के यूपी से चुनाव लड़ने का स्वागत है'
मंत्री ने दावा किया कि 24 के महासंग्राम में बीजेपी का लक्ष्य 80 सीटों पर जीत दर्ज करने का है. उन्होंने कहा कि 100 फीसद वोट इस बार भी बीजेपी को मिलेगा. प्रियंका गांधी वाड्रा के यूपी से चुनाव लड़ने का उन्होंने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी का परिवार अमेठी या रायबरेली का प्रतिनिधित्व करता रहा है. सोनिया गांधी से पहले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव रहे हैं. इसलिए यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ने का प्रियंका के फैसले का स्वागत है. राहुल गांधी को स्मृति ईरानी ने हरा दिया. प्रियंका गांधी बीजेपी के लिए चुनौती नहीं हैं. हमारा कार्यकर्ता पूरी तरह से संघर्ष करने को तैयार है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)