Lok Sabha Election 2024: 'सपा-बसपा के शासन काल में मुसलमान को लोग समझते थे दमाद'- मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह
UP Lok Sabha Election 2024: मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने गोंडा एक चुनावी सभा को संबोधित करते हैं सपा, बसपा और कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे.
UP Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह (Swatantra Dev Singh) गोंडा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कीर्तिवर्धन सिंह के समर्थन में बूथ सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट कर पार्टी को जिताने की रणनीति बनाई. स्वतंत्रदेव सिंह ने भाजपा के उम्मीदवार कीर्तिवर्धन सिंह के पक्ष मे वोट करने की अपील की. साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं के बारे में बताये और बीजेपी के पक्ष में वोट डालने के लिए लोगों से कहें.
मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि देश के कोने 2 में घर-घर जाकर बीजेपी के पक्ष में वोट मांगे तभी देश में कमल खिलेगा और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. इस दौरान स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि सपा-बसपा के शासन काल में मुसलमान को लोग दमाद समझते थे. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी का गमछा भी परिवार का कोई एक सदस्य नहीं लेता है लेकिन वहां तो उनकी नाना नानी भी इटली से देश को लूटने चले आते हैं. कांग्रेस बसपा और सपा जिन्ना का समर्थन करते हैं.
सपा कांग्रेस पर साधा निशाना
स्वतंत्र देव सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सपा और बसपा शासन में मुसलमान को लोग दामाद समझते थे. बीजेपी में हिंदुस्तान के सभी जन सामान्य लोगों जितने भी हिंदुस्तानी हैं हम लोग सभी की सेवा करते हैं. हमारे पार्टी में जातिवाद, क्षेत्रवाद, धर्मवाद से ऊपर उठकर सभी की सेवा करते हैं. बीजेपी सरकार से पहले देश में बम फटते थे, गुंडागर्दी थी, श्रीनगर में बम फटते थे, अयोध्या में बम फटते थे, काशी में ताज होटल में और ट्रेन में बम फटते थे. 2014 के बाद मोदी सरकार में अगर कोई बम फोड़ता है तो सीधे पाकिस्तान के अंदर घुसकर मारा जाता है.
उन्होंने कहा कि सपा बसपा और आम आदमी पार्टी उनके शासन में मुसलमान को पहला अधिकार देते थे. उनका चले तो दलित और पिछड़ों का आरक्षण छुड़ाकर उनको दे दें. सपा बसपा सरकार में उनकी गुंडागर्दी देखने को मिलती थी. जब वह सत्ता में थे तो लोकप्रियता के आधार पर चुनाव नहीं जीते. उत्तर प्रदेश में अगर सपा को निपटाओ तो बसपा जाती थी तो बसपा को निपटाते थे तो सपा आ जाती थी. पहली बार लोकप्रिय के आधार पर योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है. कांग्रेस तो परिवारवाद और पंचवर्थ के लिए जीती है.
ये भी पढ़ें: AMU ने जारी किया हॉस्टल खाली करने का आदेश, कहा- 'छुट्टी पर जाने वाले छात्रों को…'