Moradabad News: देश में हिन्दू मुस्लिम के बीच साम्प्रदायिक सौहार्द बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने अल्पसंख्यक मोर्चे की पूरी टीम को मैदान में उतार दिया है. इसी के चलते बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, यूपी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली और भारत विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रिजवान मीर शुक्रवार को मुरादाबाद (Moradabad) पहुंचे. यहां उन्होंने सूफ़ी विचारधारा के लोगों से मुलाकात की और जुमे की नमाज़ पढ़ने के बाद दरगाह हज़रत सैय्यद ख़ुर्शीद हसन साबरी चिश्ती की मजार पर चादर चढ़ाई.
तीनों नेताओं ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात की और उसके बाद मुरादाबाद में दो जनसभाओ को संबोधित भी किया. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर हम लोग देश में कौमी एकता को बढ़ावा देने के लिए निकले हैं और प्रधानमंत्री की हमेशा सूफी विचारधारा के लोगों से दोस्ती रही है और वह हमेशा सूफीज्म के लोगों की तरफ विशेष ध्यान देते हैं और हमेशा कहते हैं की हमारे देश में अगर सुख शांति रखनी है तो सूफी विचार धारा को बढ़ावा देना होगा.
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि पीएम मोदी के निर्देश पर बीजेपी देश भर में सूफी संवाद अभियान चला रही हैं. यूपी में भी हम कुंवर बासित अली के नेतृत्व में सूफी संवाद अभियान चला रहे हैं और इसी कड़ी में हम मुरादाबाद आये हैं.
विपक्ष पर जमकर बोला हमला
जमाल सिद्दीकी ने कहा कि यूपी प्रदेश अध्यक्ष ने पहले ही कह दिया है कि इस बार हम बड़ी संख्या में मुस्लिमों को टिकट देंगे. उन्होंने कहा कि अब सपा बसपा की पोल खुल चुकी है और बड़ी संख्या में मुस्लिम हमारे साथ जुड़े हैं और मज़बूत लोग साथ आये हैं जो निश्चित रूप से चुनाव जीतेंगे. राजस्थान में दो मुस्लिम युवकों की हत्या पर जमाल सिद्दीकी ने कहा कि अगर हम सूफी विचार धारा को बढ़ावा देंगे तो इस तरह की घटनाओ पर रोक लगेगी और धर्मो के बीच सौहार्द बढ़ेगा. कांग्रेस, सपा और बसपा की सरकारों ने सूफीज्म को ख़त्म किया है इसलिए आतंकवाद बढ़ा है.
यूपी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कहा कि बीजेपी सूफी विचार धारा को बढ़ाने और उसे ताकत देने का काम करेगी ताकि समाज में आपसी भाईचारा बढ़े और हर वर्ग के कमज़ोर दबे कुचले और पसमांदा समाज के लोगों को भी उनका हक़ मिल सके, हमने पहले पसमांदा सम्मलेन भी कामयाबी के साथ किए हैं. भारत विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रिजवान मीर ने कहा की हम देश में अमन के सिपाहियों को इकठ्ठा करने का काम कर रहे हैं ताकि देश का माहौल खराब करने वालों को जवाब दे सके.
यह भी पढ़ें:-