Lok Sabha Election 2024: मैनपुरी से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी मुलायम सिंह यादव की बहू, जानिए वजह
UP Lok Sabha Chunav: मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने हाल में सीएम योगी से मुलाकात की थी, जिसके बाद उनके मैनपुरी सीट से चुनाव लड़ने के कयास हैं.
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव सुर्खियों में बनी हुई है. हाल में उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी, जिसके बाद कयास लग रहे थे कि बीजेपी उन्हें डिंपल यादव के खिलाफ मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़वा सकती है. लेकिन अब खबर आ रही है कि अपर्णा यादव मैनपुरी सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगी.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों में अपर्णा ने दिल्ली में बीजेपी के महामंत्री सुनील बंसल से मुलाक़ात की थी, जिसके बाद वो लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मिलने पहुंची थीं. इन दोनों नेताओं से मुलाकात के बाद अपर्णा यादव के मैनपुरी से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे.
मैनपुरी से चुनाव नहीं लड़ेंगी अपर्णा
मैनपुरी सीट मुलायम सिंह यादव की कर्मभूमि रही है. इस सीट से सपा हमेशा चुनाव जीतती आ रही है. उनके निधन के बाद हुए उपचुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव को उतारा था, जहां उन्हें रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल की थी. जिसके बाद चर्चा थी बीजेपी डिंपल के खिलाफ मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू पर दांव लगा सकती है.
अपर्णा यादव मैनपुरी ही नहीं बल्कि लोकसभा चुनाव ही नहीं लडे़ंगी. बीजेपी इस सीट पर किसी दूसरे नाम को मंथन कर रही है. 370 के मिशन को पूरा करने के लिए जातीय समीकरण और प्रत्याशी की छवि का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. ऐसे में पार्टी यूपी सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को मैनपुरी में उतार सकती है.
मैनपुरी का जातीय समीकरण
मैनपुरी लोकसभा सीट पर कुल वोट 17.5 लाख मतदाता हैं. इनमें 4.25 लाख यादव वोटर हैं. इनके अलावा 3.25 लाख शाक्य, 2.25 लाख क्षत्रिय, 1.1 ब्राह्मण, 1.20 लाख दलित, 1 लाख लोधी, 70 हजार वैश्य, 55 हजार मुस्लिम और 3 लाख अन्य वोटर हैं.
आपको बता दें कि मैनपुरी सीट पर तीसरे चरण में सात मई को वोटिंग होनी है. सपा की ओर से डिंपल यादव को मैदान में उतारा गया है वहीं बीजेपी ने अभी तक अपने प्रत्याशी के नाम का एलान नहीं किया है.
Badaun Double Murder: बदायूं डबल मर्डर मामले में चश्मदीद ने बताया 'सच', किया बड़ा दावा