Lok Sabha चुनाव के बीच शिया धर्मगुरु का बड़ा बयान, बढ़ सकती हैं कांग्रेस और सपा की मुश्किलें
UP में लोकसभा चुनाव के बीच शिया धर्म गुरु कल्बे जव्वाद ने बीजेपी प्रत्याशी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का समर्थन किया है. उनके बयान से कांग्रेस और सपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
![Lok Sabha चुनाव के बीच शिया धर्मगुरु का बड़ा बयान, बढ़ सकती हैं कांग्रेस और सपा की मुश्किलें lok sabha election 2024 Muslim religious leader Kalbe Jawwad Samajwadi Party and Congress have no future Lok Sabha चुनाव के बीच शिया धर्मगुरु का बड़ा बयान, बढ़ सकती हैं कांग्रेस और सपा की मुश्किलें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/30/45db4cdd79d709e7f662894a9d12d4491714457593189369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के इंडिया अलायंस पर टिप्पणी की है. मुस्लिम धर्मगुरू ने कहा कि सपा हो या कांग्रेस इन्होंने मुस्लिमों के लिए कुछ नहीं किया. वहीं लखनऊ से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के समर्थन का एलान किया है.
कल्बे जव्वाद ने लखनऊ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और मौजूदा सांसद एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का समर्थन किया. धर्मगुरु ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया है उन्होंने केवल छीना है. जव्वाद ने कहा कि मुसलमान समाजवादी पार्टी को वोट नहीं देगा.
मुस्लिम धर्मगुरू ने दावा किया कि इस बार राजनाथ सिंह के साथ लाखों मुसलमान हैं. सपा और Congress पार्टी के इंडिया अलायंस का कोई भविष्य नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि INDIA गठबंधन बंटा हुआ है, उनमें कई झगड़े भी है. जिसके बाद उन्होंने लखनऊ में राजनाथ सिंह का समर्थन किया है.
राजनाथ सिंह ने की मुलाकात
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद से भी भेंट की थी. इस दौरान मुस्लिम धर्मगुरू ने उनके हाथ में प्रचंड जीत की दुआओं के साथ दरगाह का धागा बांधा है. इस मुलाकात के दौरान शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी मौलाना कमरुल हसन और बीजेपी नेता अमील शमली उपस्थित रहे.
वहीं राजनाथ सिंह ने ऑल इंडिया शिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी और मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना यासूब अब्बास से भी मुलाकात की और उनसे से भी समर्थन मांगा. जिसके बाद माना जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय भी राजनाथ सिंह के साथ दिखाई दे सकता है.
इससे पहले सोमवार को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ सीट से अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया. इस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी की कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. राजनाथ सिंह ने अपने नामांकन से पहले एक रोड शो निकाला, जिसमें भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)