रॉबर्ट्सगंज से NDA प्रत्याशी रिंकी कोल ने भरा नामांकन, मंत्री आशीष पटेल समेत कई नेता रहे मौजूद
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार के तौर पर रिंकी कोल ने मंगलवार को अपना पर्चा दाखिल कर दिया. इस दौरान उनके साथ तीन मंत्री और विधायक मौजूद रहे.
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से अपना दल (एस) की रिंकी कोल ने एनडीए प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र भरा. इस दौरान उनके साथ यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और अपना दल एस के अध्यक्ष आशीष पटेल और राज्यमंत्री दयाशंकर दलाय, संजीव सिंह गोंड, सदर विधायक भूपेश चौबे और विधायक अनिल मौर्य भी मौजूद रहे.
रिंकी कोल ने मंगलवार को नामांकन के आखिरी दिन अपना पर्चा दाखिल किया. रिंकी कोल दोपहर दो बजे एनडीए के कई नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची और चार सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान आशीष पटेल से जब परिवारवादी और ब्राह्मण-ठाकुर विवाद को लेकर सवाल किया गया तो वो गोल-मोल जवाब देते नजर आए. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी परिवारवाद नहीं बल्कि जनता के विकास की पार्टी है.
परिवारवाद पर बोले आशीष पटेल
मंत्री आशीष पटेल से जब ब्राह्मण-ठाकुर विवाद को लेकर सवाल पूछा गया तो वो पहले तो गोल-मटोल जवाब देते नज़र आए. इसके बाद सदर विधायक भूपेश चौबे के साथ उन्होंने जय श्री राम का नारा लगाया और पूरी बात को घुमाने के कोशिश की. जब उनसे परिवारवादी को लेकर सवाल किया गया तो भी वो इधर-उधर के जवाब देते दिखे और कहा कि भाजपा और अपना दल सोनेलाल पारिवारवादी नहीं बल्कि जनता के विकास की पार्टी है.
वहीं बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ धर्मवीर तिवारी ने कहा 2024 का चुनाव नरेंद्र मोदी बनाम अन्य है. मतदाता प्रत्याशी को नरेंद्र मोदी मानकर मतदान कर रहा है. एक-एक मत 2047 के विकसित भारत का संकल्प है. 80 लोकसभा और विधानसभा दुद्धि में एनडीए की ऐतिहासिक विजय होगी. हमारे प्रत्याशी एक लाख वोटों से जीतेंगी.
रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से साल 2019 में अपना दल एस को पकौड़ीलाल कोल ने जीत हासिल की थी लेकिन इस बार एनडीए ने उनका टिकट काटकर बहू रिंकी कोल को दिया है. वहीं सपा ने छोटेलाल खरवार को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर सातवें चरण में एक जून को वोटिंग होगी.
Watch: पहली बार रायबरेली कब गई थीं सोनिया गांधी, उन पलों को ऐसे किया याद