Neha Singh Rathore: भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर अभिनेता पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है. पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी और कहा कि वो बिहार की काराकट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. जिसके बाद भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर उनके गाने को लेकर हमला किया है.


नेहा सिंह राठौर लगातार भोजपुरी गानों में अश्लीलता के मुद्दे को जोर-शोर से उठा रही है. पवन सिंह के चुनाव लड़ने के एलान पर नेहा ने एक के बाद उनके भोजपुरी गानों की वीडियो क्लिप शेयर करते हुए निशाना साधा और कहा कि अब महिलाएं अपने सम्मान की रक्षा खुद करें. 


नेहा राठौर ने साधा निशाना
नेहा राठौर ने एक्स पर लिखा, 'मारब गोली त लहंगा लहक जाई..! रिमोट से लहँगा उठाने वाले तो भाजपा के टिकट पर संसद पहुंच चुके हैं, अब लहंगे में गोली मारने वाले संसद पहुंचने की तैयारी में हैं. भूतपूर्व भाजपा प्रत्याशी पवन सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. महिलाएं अपने सम्मान की सुरक्षा स्वयं करें. चुनाव प्रचार के दिनों में लहंगा पहनकर सड़क पर न निकलें.'



एक और पोस्ट में नेहा राठौर ने लिखा, 'साली जी के .... ल आ भाभी जी के .... ल..! लाखों लोगों की आवाज़ बनकर देश की संसद में जाने के लिए कितनी दृढ़ता और नैतिक बल की जरूरत होती है, उस पर चर्चा का अब कोई मतलब नहीं बचा है. जमाना “बदनाम होंगे तो क्या नाम न होगा!” के गुरुमंत्र से चल रहा है.' 


उन्होंने आगे कहा, 'ऐसे में लाखों लोगों के ‘भइयाजी’ और मिलियंस व्यूज़ पाने वाले बाहुबली स्टार और रोल मॉडल संसद जाने को तैयार बैठे हैं. राम जाने इन्होंने भाजपा का टिकट वापस क्यों कर दिया! जबकि इनके जैसों के लिए तो एकदम मुफ़ीद पार्टी है भाजपा! ख़ैर, महिलाओं के सम्मान में नये धुरंधर मैदान में आ चुके हैं. महिलायें अब अपने सम्मान की सुरक्षा स्वयं करें.'



नेहा सिंह राठौर अपने बेबाक बयानों और कविताओं के लिए जानी जाती है. इससे पहले बीजेपी ने पवन सिंह को बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट दिया था, जिसके बाद भी नेहा सिंह राठौर ने उनके गानों में अश्लीलता के मुद्दे को उठाते हुए निशाना साधा. बाद में पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया, जिसके बाद कहा गया कि नेहा राठौर के हमले के बाद उन्होंने ये फ़ैसला लिया है. हालांकि बाद में पवन सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी, जिसके बाद एक बार फिर चुनाव लड़ने की बात कही. पवन सिंह अब निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं. 


Lok Sabha Election 2024: यूपी से चुनाव लड़ना चाहते थे पवन सिंह? इस सीट से किया था दावा!