Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल यानी निषाद पार्टी ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. दावा है कि संजय निषाद की अगुवाई वाली पार्टी ने अपने लिए एक और सीट मांगी है. दावा है कि NDA की सहयोगी निषाद पार्टी ने एक और सीट अपने लिए मांगी है.
निषाद पार्टी ने बीजेपी से मैनपुरी सीट मांगी है. निषाद पार्टी अपने सिंबल पर इस सीट पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. निषाद पार्टी अपने सिंबल पर बीजेपी के उम्मीदवार को भी उतार सकती है. बीजेपी ने फिलहाल मैनपुरी सीट अभी होल्ड की है.2014-2019 में बीजेपी को इस सीट पर मात मिली थी. निषाद पार्टी के अध्यक्ष के मुताबिक इस बार ये सीट वो जीत कर PM को देंगे.
कथित वीडियो मामले में सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा
बीजेपी ने किया 51 सीटों पर एलान
भारतीय जनता पार्टी ने बीते शनिवार यूपी की 51 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. सूत्रों का दावा है कि राष्ट्रीय लोकदल को दो, अपना दल सोनेलाल पटेल को 2, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी 1 और निषाद पार्टी को 1 सीट मिली है. पार्टी ने शनिवार को ही संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद को प्रत्याशी भी घोषित किया है. उन्हें संतकबीरनगर से उम्मीदवार बनाया है.
सूत्रों का दावा है कि रालोद को बिजनौर और बागपत, अपना दल एक को मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज, सुभासपा को घोसी और निषाद पार्टी को संतकबीरनगर सीट दी है. संतकबीरनगर छोड़कर बाकी किसी भी सीट पर अभी तक बीजेपी ने प्रत्याशी का एलान नहीं किया है.
इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने भी 31 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. हालांकि वाराणसी सीट, कांग्रेस के खाते में जाने के बाद अब अलायंस का प्रत्याशी कौन होगा, इसका फैसला अभी बाकी है. अभी तक बसपा ने किसी सीट पर प्रत्याशी का एलान नहीं किया है.