UP Lok Sabha Election Results 2024: समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है. उनके दावे से यह संकेत मिले हैं कि जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख नीतीश कुमार एक बार फिर से पाला बदल सकते हैं और एक बार फिर से इंडिया गठबंधन के साथ आ सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो फिर शाम तक कुछ धमाका हो सकता है.
समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- नीतीश हमारे थे, हमारे हैं, और हमारे रहेंगे। जय जय सियाराम। उनके इस बयान के बाद कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अगर इंडिया गठबंधन सरकार बनाने की स्थिति में होता है तो जेडीयू को अपने साथ लाए जाने की कोशिशें की जा सकती है.
वहीं सूत्रों की माने तो कांग्रेस पार्टी की ओर से इस तरह की कोशिशें शुरू भी हो चुकी हैं. कांग्रेस की शीर्ष नेतृत्व जेडीयू नेता नीतीश कुमार के साथ संपर्क में हैं. उन्होंने इसे लेकर अभी से बातें करना शुरू कर दिया हैं वहीं शरद पवार भी उनसे बात कर सकते है अब नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन में आते हैं या नहीं ये देखने वाली बात है.
दरअसल नीतीश कुमार ने ही भारतीय जनता पार्टी के विरोध में इंडिया गठबंधन की नींव रखी थी, जिसके बाद उन्होंने लगातार अलग-अलग प्रदेशों में जाकर क्षेत्रीय क्षत्रपों को जोड़ने का काम किया लेकिन चुनाव से पहले परिस्थितियां तेजी से बदली और नीतीश इंडिया गठबंधन छोड़कर बीजेपी के साथ जाने का फैसला किया और बिहार में बीजेपी के साथ सरकार बना ली थी. आरजेडी के लिए ये बड़ा झटका था बावजूद इसके तेजस्वी यादव लगातार उन्हें लेकर बेहद सधी प्रतिक्रिया देते नजर आए. आखिरी चरण से पहले तेजस्वी यादव ने भी दावा किया था कि नीतीश कुमार उनके साथ फिर से आ सकते हैं.
यूपी की इन सीटों पर दिखा राजा भैया का असर, BJP को लगा करारा झटका