Lok Sabha Election 2024: यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी ने बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण सिंह को उम्मीदवार बनाया है. जबकि समाजवादी पार्टी ने भगत राम मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है. बीते 3 अप्रैल को इस सीट पर नामांकन खत्म हो गया था, जिसके बाद नामांकन पत्रों की जांच चल रही थी.


अब नामाकंन पत्रों की जांच खत्म हो गई है और नामांकन पत्रों की जांच पूरी होने के बाद इस सीट पर 7 उम्मीदवारों का नामांकन खारिज किया गया है. सूत्रों की मानें तो इन सभी सात उम्मीदवारों के नामांकन में कुछ खामियां थीं, इस वजह से इसे खारिज किया गया है. जिनका पर्चा खारिज किया गया है उनके नाम भी सामने आ गए हैं.


इनका खारिज हुआ नामांकन
कैसरगंज सीट से चंद्र प्रकाश सिंह, नबी अहमद, विनोद कुमार पटेल, अशोक सिंह, गोविंद, संजीव कुमार और विनीत कुमार का नामांकन किन्हीं वजहों से खारिज किया गया है. यह सीट इस बार चर्चा का केंद्र बनी हुई है क्योंकि बीजेपी ने वर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों द्वारा तमाम आरोप लगने के बाद उनका टिकट काट दिया है. 


हालाकिं बृजभूषण शरण सिंह का इस इलाके में दबदबा रहा है. वह करीब 1992 से ही यहां की राजनीति में सक्रिय रहे हैं. ऐसे में बीजेपी ने इस बार कैसरगंज से काफी देर से उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है. उम्मीदवार के नाम के ऐलान से पहले बीजेपी सांसद से बयान काफी चर्चा का विषय रहे. 


बीजेपी ने इस सीट पर बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट दिया है. इस सीट बहुजन समाज पार्टी ने भी ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए नरेंद्र पांडेय को टिकट दिया है. ऐसे में कैसरगंज में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है. जबकि इस सीट पर लगातार तीन बार से बृजभूषण शरण सिंह सांसद हैं.