UP Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और वाराणसी की लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा और उन्होंने सीधे तौर पर केंद्र सरकार के स्वास्थ्य नीति पर सवाल उठाते हुए लोगों के हार्ट अटैक का प्रमुख कारण कोरोना वैक्सीन को बताया था. बीते दिनों 30 अप्रैल को उन्होंने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार को जमकर घेरा था. जिसके बाद भाजपा ने उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की थी. अब निर्वाचन कार्यालय की तरफ से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को नोटिस जारी की गई.


शिकायत करने वाले अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने एबीपी लाइव को जानकारी देते हुए बताया कि 30 अप्रैल को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था. जिसमें उन्होंने लोगों की अचानक हार्ट अटैक से मौत के लिए कोरोना वैक्सीन को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी का प्रयोग किया था. यह हेट स्पीच है जिसको लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी. अब इस मामले में अजय राय को नोटिस जारी किया गया है और उन्हें 27 मई तक कारण बताना होगा.


27 मई तक देना होगा जवाब 


डिप्टी कलेक्टर द्वारा भी एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान इस बात पर सहमति जताई गई है कि अजय राय  द्वारा 30 अप्रैल को दिए गए बयान मामले को लेकर उन्हें नोटिस जारी किया गया है. अजय राय को इस मामले में 27 मई तक जवाब देना होगा. भारतीय जनता पार्टी के विधि प्रकोष्ठ शशांक शेखर त्रिपाठी द्वारा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बयान को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए हेट स्पीच बताया गया है. ऐसे में देखना होगा कि 27 मई के पहले इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी इस मामले में क्या कुछ जवाब देते हैं.


वाराणसी सीट पर इस बार हैं सबसे कम प्रत्याशी, जानें कौन-कौन लड़ रहा काशी से चुनाव