Om Prakash Rajbhar News: उत्तर प्रदेश की गाजीपुर सीट पर एनडीए के सहयोगी और सुहेलदेव समाज पार्टी की अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर से दावा ठोकते दिखाई दे रहे हैं. राजभर इस सीट से अफजाल अंसारी के खिलाफ बृजेश सिंह को चुनाव लड़ाना चाहते हैं. उन्होंने इशारों में कहा कि हमारी शुरू से ही गाजीपुर सीट पर चुनाव की मांग रही है.
योगी सरकार में मंत्री बनने के बाद ओम प्रकाश राजभर पहली बार वाराणसी पहुंचे जहां उन्होंने एबीपी लाइव से लोकसभा चुनाव को लेकर खुलकर बात की. इस दौरान वो सपा पर भी जमकर हमले करते हुए दिखाई दिए.
गाजीपुर सीट पर ठोंका दावा
ओम प्रकाश राजभर ने एबीपी लाइव के सवालों पर गाजीपुर की सीट को लेकर बड़ा बयान दिया. राजभर ने स्पष्ट किया कि हम घोसी सीट पर पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं और जनता के समर्थन पर हम यहां चुनाव जरूर जीतेंगे. इसके अलावा उन्होंने गाजीपुर की सीट पर भी इशारा करते हुए कहा कि हमारी शुरू से ही गाज़ीपुर सीट पर चुनाव लड़ने की मांग रही है.
राजभर ने आगे कहा कि इस सीट को लेकर एनडीए शीर्ष नेतृत्व की तरफ से फाइनल फैसला लिया जाना है कि वहां पर कौन चुनाव लड़ेगा. अगर वहां से बृजेश सिंह चुनाव लड़ते हैं तो हमें कोई एतराज नहीं. हम टिकट देने के लिए तैयार हैं. इस सीट को लेकर पहले भी बातचीत हो चुकी है, अब फैसला एनडीए शीर्ष नेतृत्व को लेना है.
राजभर इससे पहले भी गाजीपुर सीट से बृजेश सिंह को चुनाव लड़ाने की बात कह चुके हैं. उन्होंने कहा था कि वो इस बारे में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से बात कर रहे हैं. हो सकता है कि एक सीट का और जुगाड़ हो जाए. बीजेपी ने अभी तक गाजीपुर सीट से अपने प्रत्याशी का एलान नहीं किया है.
समाजवादी पार्टी ने गाजीपुर सीट से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को प्रत्याशी बनाया है. अंसारी परिवार और बृजेश सिंह के बीच की अदावत भी किसी से छुपी नहीं है. ऐसे में अगर बृजेश सिंह इस सीट से मैदान में उतरते हैं तो यहां कांटे का मुक़ाबला देखने को मिल सकता है. अफजाल ने मुख़्तार अंसारी को जेल में धीमा जहर देकर मारने का भी आरोप लगाया है. ऐसे में गाजीपुर सीट पर मुख्तार अंसारी की मौत का असर भी देखने को मिल सकता है.